जयंती भानुशाली मर्डर केस: छबील पटेल से रंज‍िश या 'क‍िंगमेकर' बनने की चाह में म‍िली मौत

जयंती भानुशाली कि हत्या को लेकर परिवार वालों  ने बीजेपी के ही एक नेता छबील पटेल पर आरोप लगाया है. पर‍िजनों का कहना है क‍ि आपसी रंज‍िश की वजह से भानुशाली की हत्या हुई है. वहीं, राजनीत‍िक जानकारों का मानना है क‍ि हत्या के पीछे राजनीत‍िक साजिश भी हो सकती है.

Advertisement
जयंती भानुशाली (Photo:Facebook) जयंती भानुशाली (Photo:Facebook)

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद ,
  • 08 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

गुजरात बीजेपी के पूर्व व‍िधायक जयंती भानुशाली की चलती ट्रेन के एसी कोच में हत्या के मामले ने नया मोड़ ले ल‍िया है. एक ओर जहां पुल‍िस मामले की जांच ही कर रही है. वहीं, भानुशाली के पर‍िजनों ने आरोप लगाया है क‍ि कच्छ के ही दूसरी बीजेपी नेता ने भानुशाली की हत्या की है.

परिजनों के अनुसार, भानुशाली और बीजेपी नेता छबील पटेल में पिछले लंबे समय से राजनीत‍िक रंज‍िश चल रही थी. कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए छबील पटेल को बीजेपी ने अबडासा सीट से ट‍िक‍ट द‍िया था ज‍िसकी वजह से भानुशाली का पत्ता कट गया था.

Advertisement

राजनीत‍िक जानकार मानते हैं क‍ि अबडासा से बीजेपी के ट‍िकट पर चुनाव लड़ने वाले छबील पटेल को भानुशाली ने चुनाव के दौरान कोई मदद नहीं की बल्‍कि उनके ख‍िलाफ क्रॉस वोट‍िंग करवा कर हरवा दिया. इस वजह से दोनों की दुश्मनी और गहरी हो गई. इसके बाद नल‍िया रेप केस में भी भानुशाली पर छबील पटेल ने ही आरोप लगाए थे. हालांक‍ि इस मामले में कोई ठोस सबूत न म‍िलने की वजह से पुल‍िस ने क‍िसी भी तरह की कार्यवाही करने से मना कर द‍िया था.

वीड‍ियो बनाकर बार-बार ब्लैकमेल भी क‍िया

इसके बाद दोनों के बीच रंज‍िश और गहरी हो गई. तभी एक लड़की ने भानुशाली पर आरोप लगाए क‍ि फैशन ड‍िजाइन‍िंग कॉलेज में एडम‍िशन द‍िलाने के नाम पर उन्हें अहमदाबाद लेकर आए और कार के अंदर उसका रेप क‍िया. यही नहीं, इसका वीड‍ियो बनाकर बार-बार ब्लैकमेल भी क‍िया गया. हालांक‍ि इसमें एफआईआर होने के बाद छबील पटेल ने मध्यस्थता की ज‍िसके बाद लड़की ने हाई कोर्ट में खुद के जर‍िए लगाए गए सारे आरोप वापस ले ल‍िए. कोर्ट ने भानुशाली पर दर्ज एफआईआर को रद्द कर द‍िया.

Advertisement

छबील पटेल पर करीबन 2 महीने पहले ही द‍िल्ली की एक मह‍िला ने रेप का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज करवाई थी ज‍िसे भानुशाली प्रेर‍ित माना जा रहा था. इस वजह से छबील, भानुशाही को बार-बार मारने की धमकी दे रहा था. वहीं, भानुशाली के नजदीकी लोग मानते हैं क‍ि यह बड़ी राजनीत‍िक सा‍ज‍िश है. दरअसल, भानुशाली लंबे समय से गुजरात में केंद्रीय मंत्री पुरषोत्तम रुपाला को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाने की लॉब‍िंग कर रहे थे.

आपसी रंज‍िश है राजनीत‍िक साज‍िश

भानुशाली कुछ दिन पहले द‍िल्ली में बीजेपी अध्यक्ष अम‍ित शाह से म‍िलने भी पहुंचे थे जहां उन्होंने यह कहा था क‍ि उनके पास 40 व‍िधायकों का समर्थन है. यदि रुपाला को मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया तो वह अपने व‍िधायकों के साथ अलग हो सकते हैं. ऐसे में भानुशाली की हत्या पर सस्पेंस खड़ा हो गया है क‍ि यह आपसी रंज‍िश है राजनीत‍िक साज‍िश?

गौरतलब है क‍ि गुजरात बीजेपी के पूर्व उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक जयंती भानुशाली की सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात चलती ट्रेन में गोली मारकर हत्या कर दी गई. अबडासा से विधायक रहे भानुशाली, सयाजी नगरी ट्रेन से भुज से अहमदाबाद ट्रेन जा रहे थे. मालिया के पास बदमाशों ने एसी कोच में घुसकर भानुशाली पर फायरिंग की. उनकी मौके पर मौत हो गई है.

Advertisement

जयंती भानुशाली पर पिछले साल एक महिला ने बलात्कार का आरोप लगाया गया था. इसके बाद उन्होंने गुजरात भाजपा के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि, भानुशाली ने कहा था कि ऐसा प्रतीत होता है कि पुलिस को दिये गया आवेदन मेरी छवि खराब करने की साजिश है. मेरे और मेरे परिवार के ऊपर लगाए गए आरोप आधारहीन हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement