MP: 10 रुपये की चाट पर विवाद, बड़े भाई की फावड़े से कर दी हत्या

मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक मामूली विवाद पर छोटे भाई ने बड़े भाई की फावड़े से हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
छोटे भाइयों ने मिलकर बड़े भाई की हत्या कर दी (Photo Aajtak) छोटे भाइयों ने मिलकर बड़े भाई की हत्या कर दी (Photo Aajtak)

लोकेश चौरसिया

  • छतरपुर ,
  • 06 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST

  • छोटे भाई ने बड़े भाई की कर दी हत्या
  • 10 रुपये की चाट के पीछे हुआ था विवाद

मध्य प्रदेश के छतरपुर में 10 रुपये की चाट का विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की फावड़े से हत्या कर दी. उधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि जिले के ईशानगर निवासी 35 साल के गुड्डू अहिरवार अपने घर चाट लेकर आया था और उसने अपने बच्चों को चाट खिला दी. लेकिन छोटे भाई राजू के बच्चों को नहीं दी. जिसकी वजह से घर की महिलाओं में विवाद शुरू हो गया. यह मामला इतना बढ़ गया कि दोनों भाई आपस में उलझ गए और छोटे भाई राजू ने अपना आपा खोते हुए गुस्से में फावड़े से बड़े भाई गुड्डू के सीने पर जानलेवा हमला कर दिया. सुनील उर्फ गुड्डू की मौके पर ही मौत हो गई.

बड़े भाई को मौत के घाट उतारा

मृतक सुनील की पत्नी लीला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें लिखा है कि उसके दो देवर राजू और दिलीप ने फावड़े से हमला कर उसके पति की हत्या कर दी है. यह छोटा सा घरेलू विवाद था, जिसमें मृतक सुनील घर पर चाट लेकर आया था और उसने अपने बच्चों को चाट खिला दी, मगर अपने छोटे भाई राजू के बच्चों को चाट नहीं खिलाई. जिस कारण महिलाएं आपस में उलझ गई और विवाद इतना बढ़ा कि घर के पुरुष भी हाथापाई पर उतर आए.

Advertisement

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और हत्या की इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी राजू और दिलीप अहिरवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement