गाजियाबाद: कब्र से निकाली गई 17 दिन की बेटी की लाश, पिता पर हत्या का आरोप

17 दिन की बच्ची के शव को कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट से साफ हो जाएगा कि बच्ची की हत्या की गई थी या नहीं.

Advertisement
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस घटनास्थल पर मौजूद पुलिस

तनसीम हैदर

  • गाजियाबाद,
  • 06 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST

गाजियाबाद के मसूरी इलाके में एक मासूम की हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए उसकी लाश को कब्र खोदकर बाहर निकाला गया. इस मामले में मासूम की मां और मामा ने आरोप लगाया था कि मासूम के पिता ने ही उसका कत्ल किया है. इसके बाद वारदात की शिकायत स्थानीय पुलिस से की गई थी.

इसके बाद डीएम से कब्र दोबारा खुदवाने और पोस्टमॉर्टम करवाने का आग्रह किया गया था. अब कब्र बच्ची की लाश को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट से साफ हो जाएगा कि बच्ची की हत्या की गई थी या नहीं.

Advertisement

आपको बताते चलें कि गाजियाबाद के मसूरी इलाके में रहने वाले एक बाप पर अपनी 17 दिन की बेटी को मारने का आरोप लगा था. जिसकी शिकायत बच्ची के मामा ने थाने में की थी. पुलिस ने जिलाधिकारी से कब्र खुदवाकर उसका पोस्टमॉर्टम कराए जाने की अनुमति ली थी.

अनुमति मिलने के बाद बुधवार को नायब तहसीलदार नीरज कुमार के सामने स्थानीय पुलिस ने कब्र को खुदवाकर बच्ची के शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट के बाद यह साफ हो पाएगा कि आखिर बच्ची की हत्या की गई है या बीमारी के कारण उसकी मौत हुई. नायब तहसीलदार नीरज कुमार ने पूरे मामले की पुष्टि की.

उधर, बच्ची के ननिहाल पक्ष के लोग अभी भी लगातार अपनी ही बात पर अड़े हुए हैं. उनका कहना है कि बच्चे की हत्या कर छत पर टंकी के पास फेंका गया था, जिसकी जानकारी उन्हें घर के ही बच्चों और बच्ची की मां ने उन्हें दी थी. बहरहाल अब पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट का इंतजार है. उसके बाद ही पुलिस आगे की कार्रावाई कर पाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement