शक के चलते BJP की उभरती नेत्री का कत्ल, दिल्ली विधानसभा चुनाव में किया था प्रचार

शनिवार रात सुनील ने शराब पी रखी थी. इस दौरान मृतक मुनेश अपने घर के किचन में गई और फोन पर किसी से बात की. इससे सुनील बेहद गुस्से में आ गया उसने अपनी सर्विस रिवॉल्वर निकाली और मुनेश के सीने और पेट में गोलियां झोंक दीं.

Advertisement
BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ एक कार्यक्रम में मुनेश गोदारा (फाइल फोटो-आजतक) BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ एक कार्यक्रम में मुनेश गोदारा (फाइल फोटो-आजतक)

मनजीत सहगल

  • गुरुग्राम,
  • 10 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:10 AM IST

  • दिल्ली बीजेपी की नेता मुनेश गोदारा का कत्ल
  • पति ने ही सीने में मारी गोलियां, चरित्र पर करता था शक

हरियाणा के गुरुग्राम में भारतीय जनता पार्टी की एक महिला नेता की उसी के पति ने गोली मारकर हत्या कर दी. महिला का नाम मुनेश गोदारा है. मृतक हरियाणा बीजेपी किसान मोर्चा की राज्य सचिव थीं और बीजेपी की उभरती नेता थीं. मुनेश गोदारा दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भी बीजेपी उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर चुकी थीं. मुनेश गोदारा पार्टी के काम के सिलसिले में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिल चुकी थीं.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक 34 साल के मुनेश पर उसका पति सुनील शक करता था. वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी पति फरार बताया जाता है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घटना शनिवार रात की है.

चरित्र पर करता था शक

सुनील चरखी दादरी का रहने वाला है और वो गुरुग्राम के सेक्टर-93 में एक किराये के मकान में रहता था. मुनेश गोदारा के ससुर चंद्रभान ने गुरुग्राम पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसका बेटा सिक्योरिटी ऑफिसर था और सोसायटी के 8वें फ्लोर पर रहता था. पुलिस के मुताबिक उसे शक था कि उसकी पत्नी का संबंध किसी शख्स से है. इस मुद्दे को लेकर दोनों के बीच तकरार होती रहती थी.

पढ़ें: BJP की नेता के चरित्र पर था शक, पति ने गोली मारकर की हत्या

Advertisement

फोन पर पत्नी ने बात की, पति ने चला दी गोली

चंद्रभान ने अपने शिकायत में कहा है कि शनिवार रात को दोनों के बीच लड़ाई हुई. उस वक्त सुनील ने शराब पी रखी थी. इस दौरान मृतक मुनेश अपने घर के किचन में गई और फोन पर किसी से बात की. इससे सुनील बेहद गुस्से में आ गया उसने अपनी सर्विस रिवॉल्वर निकाली और मुनेश के सीने और पेट में गोलियां झोंक दीं.

पढ़ें- दो बच्चों को मारकर की खुदकुशी, फैक्ट्री बंद होने से डिप्रेशन में था शख्स

पुलिस का कहना है कि मुनेश की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. इसके बाद आरोपी सुनील मौके से फरार है. पुलिस ने केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. मुनेश झज्जर जिले के नौगांव की रहने वाली है और पार्टी के काम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement