मुनव्वर राणा बोले- जैसे तवायफखानों पर हमला किया जाता है, पुलिस ने वैसे ही मेरे घर पर किया

मुनव्वर राणा ने अपने बेटे का बचाव करते हुए कहा कि अगर अपने बाप की जमीन बेचने वाला शख्स भूमाफिया हो सकता है तो हिंदुस्तान की आधी आबादी भूमाफिया है. उसने मेरी जमीन बेची है. किसी और की तो नहीं बेची. अगर हम जमीन बिकवा रहे हैं तो अपनी बिकवा रहे हैं.

Advertisement
बेटे के फरार होने पर क्या बोले मुनव्वर राना (फाइल फोटो) बेटे के फरार होने पर क्या बोले मुनव्वर राना (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST
  • मुनव्वर राना ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल
  • राना बोले, पुलिस का काम तफ्तीश करना
  • एनकाउंटर की नीयत से आएं तो सवाल उठता है

मशहूर शायर मुनव्वर राना के बेटे पर फायरिंग के मामले में बड़े खुलासे के बीच गुरुवार रात पुलिस उनके घर पहुंची. हालांकि उनका बेटा वहां से फरार हो गया था. इस पूरे मामले को लेकर मुनव्वर राना ने आजतक से बात की. उन्होंने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार गुरुवार रात को मेरे घर पर आ गई थी, जैसे शराबखानों पर हमला किया जाता है, जैसे तवायफखानों पर हमला किया जाता है. ऐसे ही मेरे घर पर हमला किया गया था.

उन्होंने कहा कि जब हमला किया ही तो मुझे उठा लेते या मार देते. इसलिए कि एक शख्स जिसने पूरी जिंदगी एक इबादत की तरह गुजारी हो. उसके भाइयों पर गौर नहीं किया जा रहा है. मैं मुजरिम हो गया, मेरा बेटा मुजरिम हो गया. ठीक है आपने 60 लोग मेरे घर भेजे, पांच लोग कोलकाता भेज दीजिए. ये मेरे भाई जो बड़ी दाढ़ियां लेकर घूम रहे हैं. सिर्फ 1981-1984 के बीच का कैरेक्टर निकाल लीजिए तो बम बनाने में पूरा घर उड़ गया. हमारा ही घर. आदमी मरा. पुलिस हमको उठा कर ले गई. जब पुलिस को पता चला कि यह शायर मुनव्वर राना का घर है तो उन्होंने मुझे छोड़ कर पूछा कि तुम्हारा भाई किधर है.   

Advertisement

वहीं मुनव्वर राणा ने अपने बेटे का बचाव करते हुए कहा कि अगर अपने बाप की जमीन बेचने वाला शख्स भूमाफिया हो सकता है तो हिंदुस्तान की आधी आबादी भूमाफिया है. उसने मेरी जमीन बेची है. किसी और की तो नहीं बेची. अगर हम जमीन बिकवा रहे हैं तो अपनी बिकवा रहे हैं. रायबरेली में ही जांच करा लें कि इन लोगों ने क्या बनाया. इन्होंने कुछ बनाया नहीं, जो हमने बनाया, उसी को बेचकर खाते हैं, चुनाव लड़ते हैं. उसी में हिस्सा बांट करते हैं. उसी में रंगबाजी करते हैं. रायबरेली का एक एक शख्स गवाह देगा कि मुनव्वर राना ने पूरी जिंदगी इनको कमाकर दिया. ये लोग उसी पैसे पर शराब पीते रहे, अय्याशियां करते रहे. 

उन्होंने आगे कहा कि अगर उसने अपने ऊपर फायर करवाया तो इसका मतलब है कि नालायक औलाद है मेरी. उसको फायर ही करना था तो भाइयों को ही शूट कर देता. कम से कम चैन से मर पाता कि मैंने भाइयों को नहीं पाला, सुअरों को पाला. मेरे पिता कहते कहते गए कि मैंने नेकियां की तो मुनव्वर पैदा हुआ, गुनाह किए जो ये सब पैदा हुए. पुलिस पर मेरा कोई आरोप नहीं है. मैं तवरेज को कोतवाली छोड़कर आ गया. अगर पुलिस मुजरिमों पर काम नहीं करेगी तो किस पर करेगी. 

Advertisement

और पढ़ें- चाचा को फंसाने के लिए मुनव्वर राना के बेटे ने खुद पर करवाई फायरिंग, UP पुलिस का खुलासा

तवरेज फरार क्यों है? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर पुलिस पूछताछ के लिए आती है तो ठीक है. लेकिन अगर वह हमला करने आती है, एनकाउंटर करने आती है तो क्या यह तरीका ठीक है? मेरे बेटे का पहले का कोई क्राइम रिकॉर्ड नहीं है. लेकिन पुलिस की कार्रवाई ऐसी है जैसे वह कोई पेशेवर मुजरिम हो.  

क्या है मामला?

दरअसल पुलिस जांच के मुताबिक, मुनव्वर राना के बेटे ने अपने चाचा और चचेरे भाइयों को फंसाने के लिए खुद पर गोली चलवाई है. इस पूरे मामले के पीछे संपत्ति विवाद बताया जा रहा है. पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. लखनऊ में मुनव्वर राना के घर देर रात यूपी पुलिस ने दस्तक दे दी. अचानक से यूं पुलिस का आना घरवालों को हैरान कर गया और कई तरह के सवाल भी पूछे गए, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया और सिर्फ घर की तलाशी लेते रहे. 

इस तलाशी पर परिवार ने कई आरोप लगाए हैं. मुनव्वर राना की बेटी और कांग्रेस नेता फौजिया राना ने प्रशासन पर बदले की कार्रवाई का आरोप लगा दिया है. एक वीडियो में फौजिया ने कहा कि हम लोगों को बहुत परेशान किया जा रहा है, मेरे बीमार पापा को भी परेशान किया गया, प्रशासन हमारे पापा औऱ हम लोगों से बदला ले रही है, पुलिस बिना सर्च वारंट के घर के अंदर तक पहुंच आई.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement