एक करोड़ की चरस के साथ 75 वर्षीय महिला समेत दो ड्रग पेडलर्स गिरफ्तार

ड्रग पेडलर के पास से 3 किलो 800 ग्राम मनाली चरस बरामद किया गया है. पकड़े गए पदार्थ की कीमत 1 करोड़ 18 लाख, 80 हजार रुपये हैं. पुलिस ने रविवार को इस बारे में बताया. 

Advertisement
75 साल की महिला के घर से बरामद हुआ चरस (फोटो- आजतक) 75 साल की महिला के घर से बरामद हुआ चरस (फोटो- आजतक)

दिव्येश सिंह

  • मुंबई,
  • 24 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:22 AM IST
  • पुलिस ने 75 वर्षीय महिला के घर की छापेमारी
  • महिला के घर से 3 किलो 800 ग्राम मनाली चरस बरामद

मुंबई क्राइम ब्रांच को एक बड़ी सफलता मिली है. मुंबई अपराध शाखा यूनिट-7 ने शनिवार शाम को मुंबई के बांद्रा इलाके से दो ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक 75 वर्षीय महिला भी शामिल है. इतना ही नहीं उन्होंने एक करोड़ रुपये मूल्य से ज्यादा की चरस भी बरामद की है. ड्रग पेडलर के पास से 3 किलो 800 ग्राम मनाली चरस बरामद की गई है. पकड़े गए पदार्थ की कीमत 1 करोड़ 18 लाख, 80 हजार रुपये है. पुलिस ने रविवार को इस बारे में बताया. 

Advertisement

एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई अपराध शाखा यूनिट-7 के अधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि बांद्रा पश्चिम के वॉटर फील्ड रोड, चिंचवाड़ी, साने गुरुजी सेवमंडल के पास एक 55 वर्षीय शख्स चरस बेचने के लिए आने वाला है. जिसके बाद क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने जाल बिछाकर आरोपी को धर दबोचा. आरोपी के पास से पुलिस ने 7 गोले चरस के बरामद किए हैं. 

जब आरोपी से पूछताछ हुई कि वो चरस कहां से लाया था और किसको बेचने जा रहा था, तो आरोपी ने बताया कि उसने इसे एक महिला से लिया था. जिसके बाद क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने 75 वर्षीय महिला के घर जाकर छापेमारी की और उसके घर से 3 किलो 800 ग्राम मनाली चरस बरामद की. दोनों ड्रग पेडलर को रविवार को कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद कोर्ट ने दोनों को 27 मई तक क्राइम ब्रांच की कस्टडी में भेज दिया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement