मुंबईः सोने की तस्करी के आरोप में महिला गिरफ्तार, 6 किलो गोल्ड ज्वैलरी बरामद

मुंबई एयरपोर्ट से सोने की तस्करी के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआई) ने महिला के पास से तकरीबन 6 किलो सोने की ज्वैलरी बरामद की है.

Advertisement
महिला के पास से बरामद की गई ज्वैलरी महिला के पास से बरामद की गई ज्वैलरी

विरेंद्रसिंह घुनावत

  • मुंबई,
  • 07 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

मुंबई एयरपोर्ट से सोने की तस्करी के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआई) ने महिला के पास से तकरीबन 6 किलो सोने की ज्वैलरी बरामद की है. कस्टम अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.

आरोपी महिला का नाम फरीदा हजूरी है. मुंबई की वसई रोड निवासी फरीदा दुबई से मुंबई वापस लौट रही थी. डीआरआई को मिली गुप्त सूचना के बाद फरीदा के मुंबई एयरपोर्ट पर उतरते ही उसके सामान की तलाशी ली गई. सामान की तलाशी के दौरान अधिकारियों को चार पैकेट में छुपाकर रखी गई सोने की ज्वैलरी बरामद हुई.

Advertisement

बरामद गोल्ड ज्वैलरी का वजन तकरीबन 6 किलो निकला, जिसकी कुल कीमत तकरीबन 1 करोड़ 16 लाख रुपये आंकी जा रही है. अधिकारियों ने फरीदा को गिरफ्तार कर ज्वैलरी को जब्त कर लिया. पूछताछ में फरीदा ने बताया कि वह लोग काफी समय से सोने की तस्करी कर रहे हैं. कस्टम विभाग ने कस्टम एक्ट की धारा 104 के तहत फरीदा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल जांच अधिकारी फरीदा से गिरोह के दूसरे सदस्यों के बारे में पड़ताल कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement