MP: दिलेर दादी ने छुड़ाए किडनैपर के छक्के, किया पुलिस के हवाले

चलती बाइक से गिरकर महिला के सिर में तेज चोट लगी और कई जगह चोट भी आई, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और आरोपी युवक को तब तक कसकर पकड़े रखा, जब तक पुलिस नहीं आ गई.

Advertisement
55 वर्षीय महिला ने नाकाम की किडनैपर की मंशा 55 वर्षीय महिला ने नाकाम की किडनैपर की मंशा

आशुतोष कुमार मौर्य

  • उज्जैन,
  • 21 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST

महिलाओं के साथ रेप के मामले में अव्वल मध्य प्रदेश से एक ऐसी वारदात सामने आई है, जो महिलाओं का हौसला बढ़ाने वाली है. महाकाल की नगरी उज्जैन में एक 55 वर्षीय वृद्ध महिला ने गजब के साहस का परिचय देते हुए न सिर्फ किडनैपिंग की कोशिश को नाकाम कर दिया, बल्कि किडनैपर को भी पुलिस के हवाले करके ही मानीं.

Advertisement

वारदात शुक्रवार की रात करीब 12.30 बजे की है. महिला के मुताबिक, वह पिछले 22 साल से रोज महाकाल की शयन आरती देखती हैं और महाकाल के दर्शन के बाद ही घर लौटती हैं. उस दिन भी वह आरती देखकर घर लौट रही थीं.

पुलिस के मुताबिक, महिला का नाम चंद्रकांता है और उन्होंने अपने किडनैपर को पकड़वा कर ही दम लिया. महाकाल की आरती देखकर लौटते वक्त वह देवासगेट अन्नपूर्णा माता मंदिर के पास पहुंची ही थीं कि बाइक से एक युवक आया बाइक पर बिठाकर घर छोड़ने की बात कही.

दैनिक भास्कर अखबार के मुताबिक, महिला ने बेटे की उम्र के किडनैपर पर विश्वास कर लिया और उसकी बाइक पर बैठ गईं. लेकिन आरोपी युवक उन्हें दूसरी दिशा में लेकर जाने लगा. जब उन्होंने बाइक रोकने के लिए कहा तो आरोपी युवक उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगा.

Advertisement

महिला ने बताया कि वह चीखने लगीं तो युवक ने बाइक की स्पीड और तेज कर दी. तभी महिला को पुलिस की 100 नंबर की गाड़ी आती दिखाई दी. बस उन्होंने साहस जुटाया और युवक का बाल पकड़कर इतनी तेजी से खींचा की दोनों बाइक से गिर पड़े.

चलती बाइक से गिरकर महिला के सिर में तेज चोट लगी और कई जगह चोट भी आई, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और आरोपी युवक को तब तक कसकर पकड़े रखा, जब तक पुलिस नहीं आ गई. पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी की पहचान एकतानगर के निवासी तेजकरण के रूप में की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement