प्रेमी के साथ मिलकर मां ने किया बेटे का कत्ल

मध्य प्रदेश के इंदौर में अवैध संबंधों के चलते नाबालिग लड़के के हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने उसकी मां को प्रेमी के साथ गिरफ्तार कर लिया. मृतक पंकज आरोपी मां बेबी करोड़े का बेटा था. वह अपनी मां के अवैध संबंध की वजह से नाराज था. इसलिए उसकी मां ने अपने प्रेमी के साथ उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी.

Advertisement
पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा

मुकेश कुमार / BHASHA

  • इंदौर,
  • 29 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर में अवैध संबंधों के चलते नाबालिग लड़के के हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने उसकी मां को प्रेमी के साथ गिरफ्तार कर लिया. मृतक पंकज आरोपी मां बेबी करोड़े का बेटा था. वह अपनी मां के अवैध संबंध की वजह से नाराज था. इसलिए उसकी मां ने अपने प्रेमी के साथ उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि इस मामले में बेबी करोड़े और उसके प्रेमी अंकित को गिरफ्तार किया गया है. दोनों पर 26 और 27 अगस्त की दरम्यानी रात एमआईजी थाना क्षेत्र में पंकज (15) की हत्या का आरोप है. बेबी और अंकित के अवैध संबंधों के बारे में पंकज को पता चल गया था. वह इन रिश्तों से बेहद खफा था.

उसने इस सिलसिले में अपने पिता और दोस्तों के सामने भी नाराजगी जताई थी. 26 और 27 अगस्त की दरम्यानी रात जब पंकज घर लौटा, तो उसने अपनी मां बेबी को उसके प्रेमी अंकित के साथ देखा. इससे आग-बबूला होकर उसने रोटी बनाने के तवे से अंकित के सिर पर वार किया. वह घायल हो गया. इस बीच बेबी और अंकित ने पंकज को धक्का देकर नीचे गिरा दिया.

इसके बाद दोनों ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. वारदात के बाद महिला और उसके प्रेमी ने शव को छत पर ले जाकर नाले में फेंक दिया. उन्होंने शव को रजाई, चटाई और अन्य सामान से ढंककर छिपाने की कोशिश की, लेकिन पिता ने अगले ही दिन शव को देख लिया. पुलिस को इसकी सूचना दे दी. पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement