संसद में बिल पर चल रही थी बहस, मुरादाबाद में सड़क पर पत्नी को दिया 3 तलाक

मंगलवार को जिस वक्त राज्यसभा में तीन तलाक बिल पर बहस हो रही थी, उसी दौरान उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में एक शख्स ने अपनी पत्नी को सरेराह तलाक दे दिया. ये घटना थाना सिविल लाइंस की है. इस पति-पत्नी के बीच पहले से विवाद चल रहा था.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • मुरादाबाद,
  • 31 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 10:53 AM IST

मंगलवार को जिस वक्त राज्यसभा में तीन तलाक बिल पर बहस हो रही थी, उसी दौरान उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में एक शख्स ने अपनी पत्नी को सरेराह तलाक दे दिया. ये घटना थाना सिविल लाइंस की है. इस पति-पत्नी के बीच पहले से विवाद चल रहा था. दोनों काउंसलिंग के लिए थाने आए थे और वापस जा रहे थे, तभी दोनों के बीच विवाद हुआ और शौहर ने बीवी को सड़क पर तलाक दे दिया. घटना के बाद पीड़िता अपनी मासूम बेटी और मां के साथ थाने में बैठ गई है और इंसाफ की मांग कर रही है.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक मुरादाबाद जनपद के कटघर थाना क्षेत्र स्थित करुला मोहल्ले की रहने वाली मेहरुनिशा की शादी सहारनपुर के रहने वाले चांद नाम के युवक से हुई थी. मेहरुनिशा की एक बेटी है. शादी के दो साल बाद पति-पत्नी में विवाद हो गया. इसके बाद मेहरुनिशा ने घरेलू हिंसा के आरोप में मुरादाबाद के महिला थाने मे पति के खिलाफ शिकायत कर दी.

मंगलवार को इस मुकदमे की सुनवाई हुई. पुलिस लाइन में दोनों की काउंसलिंग हुई थी. इसके बाद दोनों पक्ष वापस लौट रहे थे. मेहरुनिशा का आरोप है कि उसके पति ने सरेराह उसको तीन तलाक दे डाला. इस दौरान उसकी मां और भाई दोनों मौजूद थे. जब उसके भाई ने इसका विरोध किया तो चांद ने उसके साथ मारपीट की.

घटना के बारे में पीड़िता ने कहा, "सुनवाई के बाद हम वापस जा रहे थे. हमलोग रिक्शे पर थे. उसने मुझसे कहा कि तुम क्या चाहती हो, मैंने कहा कि केस चल रहा है 11 अगस्त को बात होगी." पीड़िता आगे बोली, "वो कहने लगा तू मुझे क्या छोड़ेगी, मैं तुझे छोड़ रहा हूं, उसने मुझसे कई बार बोला मैं तुझे तलाक दे रहा हूं, इस पर मेरे भाई को गुस्सा आ गया और उसके बाद उसने मेरे भाई के साथ मारपीट की."

Advertisement

पीड़िता ने कहा कि वो इंसाफ चाहती है, उसने कहा कि कोई इस तरह किसी को सड़क पर तलाक दे सकता है क्या?

पीड़ित मेहरुनिशा की मां नसीम बानो का आरोप है कि पहले सब कुछ ठीक था लेकिन जब से बेटी हुई तभी से वह परेशान करने लगा. कई तरह के सवाल करने लगा बेटी क्यों पैदा की? दहेज की मांग भी करने लगा कि थाली में डेढ़ लाख रुपये क्यों नहीं आए?

मुरादाबाद सिविल लाइन के सीओ राजेश कुमार ने कहा कि घटनास्थल के वीडियो की जांच की जा रही है, इसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि ये लोग महिला अस्पताल के सामने मारपीट करने लगे. पुलिस के मुताबिक जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement