यूपी के कासगंज में एक घर में घुसकर शादीशुदा महिला के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की घटना सामने आई है. पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर लिया है. इस मामले की जांच की जा रही है. आरोपी फरार बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के ढोलना थाना क्षेत्र के नगला सूमरा में गांव एक शादीशुदा महिला अपने घर में अकेली थी. उसी समय मौका देख गांव का ही एक शख्स राम सिंह घर में घुस आया. महिला के साथ अश्लील हरकत शुरू कर दी. विरोध करने पर मारपीट करके भाग गया.
थानाध्यक्ष पहलवान सिंह ने बताया कि पीड़िता के पति की तहरीर के आधार पर नामजद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल आरोपी गांव से फरार है. उसकी तलाश के लिए पुलिस टीम हर जगह दबिश दे रही है.
मुकेश कुमार / IANS