छेड़खानी के आरोप में दो लड़कों को निर्वस्त्र कर घुमाया

पुणे के कर्वे नगर इलाके में छेड़खानी के आरोप में दो लड़कों के साथ मारपीट के बाद निर्वस्त्र कर घुमाने का मामला सामने आया है. आरोपी इसका वीडियो भी बनाया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित लड़कों के परिजनों की तहरीर पर वारजेमालवाड़ी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ है.

Advertisement
पुणे के कर्वे नगर इलाके में हुई वारदात पुणे के कर्वे नगर इलाके में हुई वारदात

मुकेश कुमार / पंकज खेळकर

  • पुणे,
  • 19 मई 2017,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST

पुणे के कर्वे नगर इलाके में छेड़खानी के आरोप में दो लड़कों के साथ मारपीट के बाद निर्वस्त्र कर घुमाने का मामला सामने आया है. आरोपी इसका वीडियो भी बनाया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित लड़कों के परिजनों की तहरीर पर वारजेमालवाड़ी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, 16 मई को रात आठ बजे कर्वे नगर इलाके के शिवगंगा सोसाइटी के पास दोनों युवकों पर अपने साथ पढ़ने वाली लड़की के साथ छेड़खानी करने आरोप लगा. इसके बाद लड़की के पिता ने चार लोगों के साथ उनकी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद उनके सारे कपड़े उतरवा दिए.

Advertisement

बताया जाता है कि दोनों निर्वस्त्र लड़कों को सड़क पर घुमाया गया. पूरे मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया. पीड़ित के मां की तहरीर पर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ IPC की धारा 208/17, 341, 355, 323, 504 और आईटी एक्ट 66A के तहत केस दर्ज कर लिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement