दिल्ली की बहादुर लड़की ने बेखौफ स्नैचर को यूं धर दबोचा

10वीं क्लास में पढ़ने वाली एक जांबाज लड़की ने वो कारनामा कर दिखाया है, जिसकी शायद आप सिर्फ कल्पना ही कर सकते हैं. जी हां, दिल्ली के विजय विहार इलाके में उन्नीस साल की एक लड़की लकी तीन मोबाइल स्नैचर्स से भिड़ गई. बाइक से भाग रहे तीन बदमाशों में से एक को दबोच लिया. इसके बाद वहां इकठ्ठा हुए लोगों ने बदमाशों को पुलिस के हवाले कर दिया.

Advertisement
जांबाज लड़की लकी की बहादुरी को सलाम जांबाज लड़की लकी की बहादुरी को सलाम

मुकेश कुमार / पुनीत शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 8:03 PM IST

10वीं क्लास में पढ़ने वाली एक जांबाज लड़की ने वो कारनामा कर दिखाया है, जिसकी शायद आप सिर्फ कल्पना ही कर सकते हैं. जी हां, दिल्ली के विजय विहार इलाके में उन्नीस साल की एक लड़की लकी तीन मोबाइल स्नैचर्स से भिड़ गई. बाइक से भाग रहे तीन बदमाशों में से एक को दबोच लिया. इसके बाद वहां इकठ्ठा हुए लोगों ने बदमाशों को पुलिस के हवाले कर दिया.

Advertisement

बेहद मजबूत इरादों वाली बहादुर लड़की लकी ने छोटी उम्र में ही बहादुरी की एक ऐसी मिसाल पेश की है, जो आज के दौर की लड़कियों के लिए एक नज़ीर है. लड़की ने बाइक सवार 3 स्नैचर्स का पीछा किया और उनकी पिटाई कर एक को पकड़ लिया. विजय विहार इलाके में रहने वाली 19 साल की लकी 10वीं क्लास में पढ़ती है. एक इंस्टिट्यूट में मोटिवेशनल क्लास भी देती है.

जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे लकी बाज़ार से वापस अपने घर के पास पहुंची ही थी कि लाल रंग की पल्सर बाइक पर 3 स्नैचर आये और पलक झपकते ही उसका मोबाइल उसके हाथ से छीन कर भाग निकले. अचानक हुई इस घटना के बाद लकी ने 100 मीटर दूर तक बाइक का पीछा किया. एक स्नैचर का कपड़ा पकड़ उसे बाइक से गिरा दिया.

Advertisement

इसके बाद उसने स्नैचर की पिटाई शुरू कर दी. आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे. उन्होंने भी बदमाश को पकड़ा और पुलिस को इत्तेला दी. लकी उड़ीसा की रहने वाली है और विजय विहार इलाके में परिवार के साथ किराए पर रहती है. बदमाश बेखौफ थे, लेकिन लकी के इरादे भी चट्टान की तरह थे. अकेले ही बिना डरे वो तीन बदमाशों से भिड़ गई. उसकी बहादुरी मिसाल है.

लकी का कहना है कि लड़कियों को डरने के बजाए मुकाबला करना चहिए. ये लकी की बहादुरी ही है कि उसने एक स्नैचर को पकड़ कर विजय विहार पुलिस के हवाले किया, जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक और आरोपी को पकड़ लिया. फिलहाल दो स्नैचर पुलिस के शिकंजे में है, जबकी तीसरे की पुलिस तलाश कर रही है. लकी की हर तरफ चर्चा हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement