नोएडा: झुग्गी बस्ती में पकड़ा गया मोबाइल सट्टा गैंग, महिला सरगना मौके से फरार

नाेएडा में झुग्गी के अंदर से बैठकर एक बड़ा ऑनलाइन सट्टा रैकेट चलाया जा रहा था, जिसकी मास्टरमाइंड एक महिला थी. पुल‍िस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गई थी, लेकिन पुलिस ने मौके से 3 लोगों को पकड़ ल‍िया.

Advertisement
पुल‍िस ग‍िरफ्त में सट्टेबाजी के आरोपी (Photo: aajtak) पुल‍िस ग‍िरफ्त में सट्टेबाजी के आरोपी (Photo: aajtak)

हिमांशु मिश्रा / श्याम सुंदर गोयल

  • नई दि‍ल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

क्रिकेट मैच शुरू हुआ नहीं  कि सट्टे का खेल शुरू हो जाता है. दिल्ली और एनसीआर के इलाके में सटोरी अपना धंधा चमकाने में जुट जाते हैं और साथ ही पुलिस से बचने के लिए तमाम हथकंडे भी अपनाते हैं. नोएडा में तो पुलिस से बचने के लिए सटोरियों का एक गैंग मोबाइल हो गया था. वो कभी किसी फ्लैट से अपना धंधा चलाता तो कभी किसी दूसरी जगह से, लेकिन जब वो पकड़े गए तो उस वक्त उन सबने नोएडा के सेक्टर 18 के पास की  झुग्गी बस्ती में अपना डेरा बना रखा था.

Advertisement

नोएडा की थाना सेक्टर 20 पुलिस को जानकारी मिली कि सेक्टर 18 डीएलएफ मॉल के पास बनी झुग्गी-झोपड़ी में मोबाइल द्वारा ऑनलाइन सट्टा लगवाया जा रहा है. पुलिस को पहले तो यकीन नहीं हुआ और हैरत भी हुई कि आखिर झुग्गी बस्ती से ऑनलाइन सट्टा कौन खिलवा रहा है. इसके बाद पुलिस ने टीम बना कर झुग्गी पर छापा मारा तो जानकारी सही साबित हुई.

आनलाइन सट्टा रैकेट की मास्टरमाइंड एक महिला

झुग्गी के अंदर से बैठकर एक बड़ा ऑनलाइन सट्टा रैकेट चलाया जा रहा था, जिसकी मास्टरमाइंड एक महिला थी. पुल‍िस के पहुंचने के पहले ही फरार हो गई थी, लेकिन पुलिस ने मौके से 3 लोगों पकड़ ल‍िया. पकड़ में आने वाले सटोरियों के नाम राजेश, रनवीर और किशोर हैं .

मोबाइल फोन के जरिए सट्टा लगवाते थे

पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की तो पता लगा कि इनकी सरगना हेमा नाम की महिला है जो पुलिस के आने के ठीक पहले गायब हो गई थी. राजेश ने पुलिस को बताया कि हेमा, पूरे सट्टा रैकेट को चलाती थी और उसी की योजना से ये लोग चलते थे कि कब, कहां ठिकाना बनाना है. ये लोग मोबाइल फोन के जरिए सट्टा लगवाते थे, पुलिस ने इनके पास से तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं. वहां एक रजिस्टर भी मिला है जिसमें लेन देन का पूरे ब्यौरा है. अब पुलिस हेमा की तलाश में है ताक‍ि पता लगाया जा सके की ये रैकेट कितना बड़ा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement