चोरी के शक में भीड़ ने की पीट-पीट कर दी एक शख्स की हत्या

दिल्ली के स्वरूप नगर में भीड़ ने एक गोदाम में चोरी करने के संदेह में 28 वर्षीय एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी. भीड़ ने व्यक्ति को पीटने के बाद उसे स्वरूप नगर के नजदीक विजय चौक में एक खुले मैदान में फेंक दिया. पिटाई की वजह से आरोपी बेहोश हो गया था. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
दिल्ली के स्वरूप नगर की घटना दिल्ली के स्वरूप नगर की घटना

मुकेश कुमार / राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

दिल्ली के स्वरूप नगर में भीड़ ने एक गोदाम में चोरी करने के संदेह में 28 वर्षीय एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी. भीड़ ने व्यक्ति को पीटने के बाद उसे स्वरूप नगर के नजदीक विजय चौक में एक खुले मैदान में फेंक दिया. पिटाई की वजह से आरोपी बेहोश हो गया था. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, यह मामला मंगलवार सुबह सात बजकर 15 मिनट पर प्रकाश में आया जब एक यात्री ने व्यक्ति को पड़ा हुआ देखकर पुलिस को सूचित किया. इसके बाद व्यक्ति को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. हत्या के संबंध में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने इस मामले में अंदीप, अनूप, सुभाष, हरेंद्र नामक लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 201 और 34 के तहत केस दर्ज किया है. पीड़ित मानसिक बीमार था. सोमवार शाम वह जहांगीरपुरी से स्वरूप नगर अपनी बहन से मिलने के लिए निकला था. रास्ते में भूसा चोरी के आरोप के ट्रैक्टर में बांध कर उसकी पिटाई गई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement