दिल्ली से सटे नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र में एक बैंक में ड्यूटी पर तैनात एक महिला कांस्टेबल के साथ एक व्यक्ति ने बदसलूकी करते हुए उसकी वर्दी फाड़ दी. महिला कांस्टेबल की शिकायत पर थाने में केस दर्ज करके पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.
पुलिस उपाधीक्षक ग्रेटर नोएडा अरूण कुमार सिंह ने बताया कि कस्बा सूरजपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया में कल एक महिला कांस्टेबल ड्यूटी पर तैनात थी. बैंक में लोगों ने नकदी निकालने के लिए लाइन लगा रखी थी. धर्मेन्द्र नामक व्यक्ति बार-बार लाइन तोड़ रहा था जिसका लोग विरोध कर रहे थे.
आरोपी को किया गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि महिला कांस्टेबल ने जब उसे समझाना चाहा तो वह उसके साथ बदसलूकी करने लगा. उसने महिला कांस्टेबल के साथ बदसलूकी की और उसकी वर्दी फाड़ दी. इस घटना के बाद पीड़िता ने थाने को सूचित किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है.
महिला ने की आत्महत्या
नोएडा फेस-2 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-110 में स्थित श्रमिक कुंज में रहने वाली एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. थाना प्रभारी अनिल प्रताप सिंह ने बताया कि सेक्टर-110 में स्थित श्रमिक कुंज में रहने वाली सपना नामक महिला ने मानसिक तनाव के चलते पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
मुकेश कुमार / BHASHA