दिल्ली: स्कूल के पास नहर से बरामद हुई लापता छात्र आकाश की लाश

11 साल का आकाश 28 दिसंबर को अपनी बहन के साथ स्कूल गया था. परिवार वालों के मुताबिक बहन घर लौट आई, लेकिन आकाश घर नहीं लौटा.

Advertisement
लापता छात्र आकाश की फाइल फोटो लापता छात्र आकाश की फाइल फोटो

अरविंद ओझा / सुरभि गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 12:28 AM IST

दिल्ली के जैतपुर इलाके में एमसीडी स्कूल से गायब हुए चौथी क्लास के छात्र आकाश की डेड बॉडी शनिवार को स्कूल से कुछ दूरी पर नहर से बरामद हुई. 11 साल का आकाश 28 दिसंबर को अपनी बहन के साथ स्कूल गया था. परिवार वालों के मुताबिक बहन घर लौट आई, लेकिन आकाश घर नहीं लौटा.

स्कूल पर उठ रहे सवाल

Advertisement

आकाश के पिता संजय के मुताबिक आस पड़ोस में तलाशने के बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. आकाश को पुलिस जिंदा तलाश ना सकी और शनिवार सुबह स्कूल से दो किलोमीटर दूर नहर से उसकी लाश बरामद हुई. इस मामले में दिल्ली नगर निगम के स्कूल पर सवाल उठ‌ रहे हैं कि आखिर कैसे बच्चा स्कूल से गायब हो गया.

नाराज लोगों ने थाने का किया घेराव

इस वारदात के बाद लोग पुलिस के रवैए से काफी गुस्से में दिखे और पुलिस चौकी का घेराव किया. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, जिसके बाद पता चलेगा, आकाश की हत्या हुई या मामला कुछ और है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement