बेटी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर मनचलों ने की पिता की हत्या, बेटा घायल

दिल्ली के मोती नगर के बसई दारापुर में फब्तियां कसने का विरोध करने पर लड़की के पिता की बेरहमी से ह्त्या कर दी गई और उसके भाई पर भी जानलेवा हमला किया गया.

Advertisement
पिता राजू त्यागी- भाई अनमोल पिता राजू त्यागी- भाई अनमोल

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2019,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST

दिल्ली के मोती नगर के बसई दारापुर में फब्तियां कसने का विरोध करने पर लड़की के पिता की बेरहमी से ह्त्या कर दी गई और उसके भाई पर भी जानलेवा हमला किया गया. लड़की का भाई जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. घटना 11 मई देर रात की है. फिलहाल इस मामले में पड़ोस में ही रहनेवाले दो नाबालिग सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

शनिवार (11 मई) की रात राजू त्यागी की बिटिया तबियत खराब हुई तो वह उसे हॉस्पिटल ले गए. वहां से लौटते समय जब वह अपने घर के पास पहुंचे तो पड़ोस में रहनेवाले कुछ लड़कों ने राजू त्यागी की बिटिया पर फब्तियां कसीं. बिटिया को घर पहुंचाकर वह लड़कों को समझाने आ गए. वहां मनचलों ने राजू त्यागी पर पत्थर और चाकुओं से हमला कर दिया. उसके बाद अनमोल और उसकी बहन जब मौके पर गए तो पिता को बचाने की कोशिश में मनचलों ने अनमोल को भी चाकू मार दिया. राजू त्यागी की मौत हो गई, जबकि अनमोल हॉस्पिटल में है. 

हॉस्पिटल ले जाने पर राजू त्यागी की मौत हो गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद एक पड़ोस में रहनेवाले युवक ने दोनों को हॉस्पिटल पहुंचाया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर चारों लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें दो लड़के नाबालिग हैं. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement