दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बेखौफ बदमाशों ने एक ज्वेलरी शॉप से 2 करोड़ की लूट की बड़ी और सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है. लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दे बदमाशों ने गाजियाबाद पुलिस को फिर से खुली चुनौती दी है.
दिनदहाड़े साहिबाबाद थाना क्षेत्र के व्यस्त इलाके श्याम पार्क में ज्वैलर्स की दुकान पर हथियारों के बल पर लूट की इस घटना को 5 बदमाशों ने सरेआम अंजाम दिया है. अब से कुछ दिन पहले भी बदमाशों ने गाजियाबाद के ही कवि नगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम इलाके में बीती 6 तारीख को भी इसी तर्ज पर एक ज्वेलर्स की दुकान पर लूट की घटना को अंजाम दिया था. उस घटना को पुलिस अभी वर्कआउट कर भी नहीं पाई थी कि एक और घटना को बदमाशों ने दिनदहाड़े अंजाम दे डाला.
लूट की यह बड़ी वारदात आज दोपहर तकरीबन 1:00 बजे की है. गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र से महज 200 मीटर की दूरी पर श्याम पार्क में स्थित प्रेम श्री ज्वेलर्स की दुकान पर दो बाइकों पर पांच हथियारबंद बदमाश पहुंचते हैं और गन पॉइंट पर ज्वेलरी शॉप में डकैती की घटना को अंजाम देते हैं. इसके बाद हथियारों को हवा में लहराते हुए फरार हो जाते हैं. बाइक सवार बदमाशों की बाइक पर आते हुए तस्वीरें भी सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई हैं.
पीड़ित ज्वेलर्स के अनुसार दुकान में रखी करीब 2 करोड़ रुपये की ज्वेलरी और कैश पर बदमाशों ने हाथ साफ किया है. हालांकि अभी तक कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है कि आखिरकार डकैती कितने की हुई है. जिस समय इस घटना को अंजाम दिया गया उस समय ज्वेलरी दुकान में दुकान के ऑनर राहुल वर्मा और दुकान पर काम करने वाला एक कर्मचारी मौजूद था.
दिनदहाड़े 4 बदमाश दुकान में दाखिल होते हैं और ज्वेलर राहुल और उसके कर्मचारी को गनपॉइंट पर ले लेते हैं. पीड़ित दुकानदार शोर मचाने की कोशिश करता है लेकिन बदमाश ज्वेलर को गोली मारने की धमकी देते हैं. दुकान में रखी करोड़ों की गोल्ड और डायमंड की ज्वैलरी को बोरे में भर लेते हैं. इस दौरान एक बदमाश बाहर जाकर लोगों को धमकाता है जिससे बाहर खड़े लोग भी सहम जाते हैं. पीड़ित के अनुसार दिवाली का त्योहारी सीजन अभी हाल में गुजरा हैं जिसकी वजह से सोने, डायमंड और केश दुकान पर ज्यादा था. करीब दो करोड़ की लूट की बात पीड़ित दुकानदार कह रहा है.
वहीं, इस घटना से श्याम पार्क में स्थित सभी व्यापारी डरे और सहमे हुए हैं. घटना की जानकारी होने पर गाजियाबाद के एसएसपी वैभव कृष्ण, गाजियाबाद एसपी सिटी श्लोक कुमार, गाजियाबाद (साहिबाबाद) सीओ राकेश मिश्र और भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. घटना की जांच में अधिकारी जुटे हैं. इलाके के सीसी टीवी फुटेज चेक किये जा रहे हैं. वही जब इस पूरे मामले में गाजियाबाद एसएसपी से बातचीत की गई तो एसएसपी इस घटना को डकैती न कह कर लूट की घटना बताते नजर आते हैं जबकि सीसीटीवी कैमरे में साफ देखा गया है कि दो बाइक पर पांच बदमाश डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचते हैं और घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते हैं.
साफ है कि गाजियाबाद में बदमाश बेखौफ हैं. दिनदहाड़े बड़ी वारदातों को लगातार बदमाश अंजाम दे रहे हैं. वहीं, दिनदहाड़े हुई इस डकैती की घटना ने गाजियाबाद पुलिस पर भी कई सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा गाजियाबाद पुलिस इस डकैती की घटना को कब तक वर्कआउट करती है.
तनसीम हैदर / श्याम सुंदर गोयल