दिल्लीः नाबालिग लड़की का अपहरण, पिता ने HC से लगाई मदद की गुहार

बीती 11 मई को 13 साल की नाबालिग आइस्क्रीम खाने के लिए बाहर गई थी. जिसके बाद से वह घर नहीं लौटी. शक के घेरे में आए 5 पड़ोसी युवक भी घटना के बाद से गायब हैं.

Advertisement
हाई कोर्ट ने पुलिस से 3 दिन में स्टेटस रिपोर्ट मांगी है हाई कोर्ट ने पुलिस से 3 दिन में स्टेटस रिपोर्ट मांगी है

पूनम शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2017,
  • अपडेटेड 10:20 AM IST

नाबालिग बेटी की तलाश में एक आर्मी कर्मचारी पिता ने दिल्ली हाई कोर्ट से मदद की गुहार लगाई है. डेढ़ माह पहले नाबालिग का अपहरण कर लिया गया था. पिता को शक है कि उसकी बेटी का धर्म परिवर्तन करवाकर उसे देह व्यापार के दलदल में धकेल दिया गया है. हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को इस मामले में कड़ी फटकार लगाते हुए तीन दिन में स्टेटस रिपोर्ट मांगी है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, साउथ दिल्ली के तैमूर नगर इलाके से डेढ़ महीने पहले एक 13 साल की लड़की का अपहरण कर लिया गया था. लड़की के पिता प्रेम कुमार आर्मी कर्मचारी हैं. प्रेम कुमार ने उनकी बेटी के अपहरण का आरोप पड़ोस में रहने वाले 5 युवकों पर लगाया है.

उन्होंने बेटी के अपहरण की शिकायत पुलिस में की. पीड़ित परिजनों ने शक जाहिर किया कि आरोपियों ने उनकी बेटी का जबरन धर्म परिवर्तन करवाकर उसे देह व्यापार के दलदल में धकेल दिया है. वहीं पुलिस ने अगवा लड़की की तलाश करना तो दूर उसके चरित्र पर ही सवाल खड़े कर दिए. सभी आरोपी घटना के बाद से फरार हैं. हाई कोर्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस से तीन दिन में स्टेटस रिपोर्ट मांगी है.

क्या था मामला
बीती 11 मई को 13 साल की नाबालिग आइस्क्रीम खाने के लिए बाहर गई थी. जिसके बाद से वह घर नहीं लौटी. शक के घेरे में आए 5 पड़ोसी युवक भी घटना के बाद से गायब हैं. पीड़ित पिता ने 12 मई को न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. पुलिस ने अपना काम करने के बजाय खुद लड़की के चरित्र पर सवाल खड़े कर दिए.

Advertisement

19 जून को होगी अगली सुनवाई
पिता के मुताबिक, लड़की को ढूंढने में उनके 30 से 35 हजार रुपए खर्च हो गए हैं. उसके बावजूद आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस से मदद न मिलने से परेशान लड़की के परिजनों ने आखिरकार हाई कोर्ट से मदद की गुहार लगाते हुए याचिका दायर की है. मामले की अगली सुनवाई 19 जून को की जाएगी. गौरतलब है कि हाई कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद पुलिस पर नाबालिग को ढूंढने का दबाव बढ़ गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement