वहशी पिता ने अपनी नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार

उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले की पुलिस ने अदालत के आदेश पर शनिवार को एक व्यक्ति के खिलाफ अपनी ही नाबालिग बेटी से बलात्कार करने का मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी पिता ने इस वारदात को 15 जून को अंजाम दिया था.

Advertisement
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले की घटना उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले की घटना

मुकेश कुमार

  • लखनऊ,
  • 29 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 10:03 PM IST

उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले की पुलिस ने अदालत के आदेश पर शनिवार को एक व्यक्ति के खिलाफ अपनी ही नाबालिग बेटी से बलात्कार करने का मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी पिता ने इस वारदात को 15 जून को अंजाम दिया था. लेकिन थाने में सीधे केस दर्ज नहीं होने पर पीड़िता की मां ने अदालत का दरवाजा खटखटाया.

चित्रकूट जिले के सदर कोतवाली कर्वी के निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि यह घटना 15 जून की है. 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के पिता ने उसके कमरे में ही उसके साथ रेप किया था. चीख-पुकार सुनकर लड़की की मां कमरे में गई तो पिता जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गया. इसके बाद मां ने पुलिस को सूचित किया था.

Advertisement

उन्होंने बताया कि मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) ने सीआरपीसी की धारा-156 (3) के तहत शनिवार को पिता के खिलाफ बेटी से रेप करने का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है. पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है. इस वारदात के बाद से आरोपी पिता फरार चल रहा है. उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है.

नाबालिग से रेप के आरोप में 8 गिरफ्तार

दिल्ली में एक किशोरी को भगाने और उसके बाद उसके साथ रेप करने और उसे कैद कर के रखने के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में पीड़िता का ब्वॉयफ्रेंड भी शामिल है. आरोपी ब्वॉयफ्रेंड ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़िता को अगवा किया था. इसके बाद उससे जिस्मफरोशी कराई थी.

पुलिस ने कहा कि आरोपी अभिषेक (18), रवि (32), रिंकी (30), रोहित (22), मुकेश (25), इंतजार (33), हीना (27) और अशोक गोयल (38) को दिल्ली, गुरुग्राम और गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया है. इन सभी ने किशोरी के साथ रेप किया, उसे विभिन्न स्थानों पर कैद करके रखा. इसके बाद में उसे एक स्पा मालिक को बेच दिया.

Advertisement

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेंद्र सिंह सागर ने कहा कि 16 साल की किशोरी अपने मित्र अभिषेक के साथ 30 जून को पश्चिम दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके से भाग गई थी. अभिषेक उसे लेकर हरिद्वार गया, जहां उसने उसके साथ रेप किया. दोनों चार दिन बाद दिल्ली लौटे और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रुके हुए थे, जहां उनकी मुलाकात रवि से हुई.

रवि ने अभिषेक को नौकरी दिलाने में मदद करने का वादा किया और दोनों को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित अपने घर में पनाह दी. रवि अगले दिन अभिषेक को गुरुग्राम छोड़ा और वापस घर आकर किशोरी के साथ रेप किया. उस समय रवि की लिव-इन पार्टनर रिंकी घर पर नहीं थी. इसके उन लोगों ने पीड़िता को बेंच दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement