DND पर बेकाबू मर्सिडीज ने PCR को मारी टक्कर, ACP घायल

डीएनडी फ्लाईओवर पर शनिवार की रात रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने पुलिस की पीसीआर वैन को टक्कर मार दी. इसमें पीसीआर में सवार एसीपी समेत 3 लोग घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा इतना जोरदार था कि कार के परखच्चे उड़ गए. पीसीआर का पिछला हिस्सा छतिग्रस्त हो गया.

Advertisement
हादसे में एसीपी, एएसआई और कॉन्स्टेबल घायल हादसे में एसीपी, एएसआई और कॉन्स्टेबल घायल

मुकेश कुमार / पुनीत शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST

डीएनडी फ्लाईओवर पर शनिवार की रात रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने पुलिस की पीसीआर वैन को टक्कर मार दी. इसमें पीसीआर में सवार एसीपी समेत 3 लोग घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा इतना जोरदार था कि कार के परखच्चे उड़ गए. पीसीआर का पिछला हिस्सा छतिग्रस्त हो गया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, यह घटना शनिवार की रात 2 बजे की है. उस वक्त एसीपी अपने मातहत पुलिसकर्मियों के साथ गश्त पर थे. पीसीआर वैन जैसे ही दिल्ली से नोएडा की ओर डीएनडी पर चढ़ी, पीछे से आ रही तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने जोरदार टक्कर मार दी. यह टक्कर इतना जोरदार थी कि मर्सिडीज कार के एयर बैग खुल गए और उसके टायर तक फट गए.

बतायाजा जा रहा है कि मर्सिडीज कार को नोएडा सेक्टर 26 में रहने वाला मोहित चला रहा था. पुलिस ने मोहित को मौके से हिरासत में ले लिया. पूछताछ में उसने बताया कि उसे टर्न पर पुलिस की गाड़ी नज़र नही आई और जब उसने ब्रेक लगाया, तो बारिश की वजह से कार स्लिप हो गई. इस वजह से जिप्सी से टक्कर हो गई. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, इस बात की भी जांच की जा रही है कि हादसे के वक्त आरोपी ड्राइवर मोहित ने शराब पी थी या नहीं. हालांकि, मर्सिडीज कार के उड़े परखच्चे को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये हादसा कितना बड़ा रहा होगा. इस हादसे में पीसीआर में सवार एसीपी, एएसआई और एक कॉन्स्टेबल मामूली रूप से घायल हो गए. उनका इलाज कराया जा रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement