बेटे का चालान काटे जाने पर बीजेपी पार्षद ने SO को हड़काया, वीडियो वायरल

हाल में बुलंदशहर के स्याना जिले में भी ऐसी ही घटना हुई थी. वहां बीजेपी जिला पंचायत सदस्य के पति प्रमोद लोधी का ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के आरोप में बाइक का चालान काटे जाने पर पार्षद समर्थकों ने पुलिस उपाधीक्षक श्रेष्ठा सिंह से खूब तकरार की थी. लेकिन श्रेष्ठा ने दबाव में झुकने से इनकार करते हुए कहा था कि अगर कोई नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी.

Advertisement
बीजेपी पार्षद ने SO को हड़काया बीजेपी पार्षद ने SO को हड़काया

खुशदीप सहगल

  • मेरठ,
  • 06 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 8:09 AM IST

बुलंदशहर के बाद अब मेरठ में ट्रैफिक चालान काटे जाने से नाराज बीजेपी नेता पुलिस पर भड़कते दिखाई दिए. बीजेपी पार्षद आशु रस्तोगी ने बेटे की स्कूटी का चालान काटे जाने पर एसओ धनवीर सिंह को ना सिर्फ खरी खोटी सुनाई बल्कि होश में आने की धौंस भी दे डाली. बुधवार को हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसमें आशु रस्तोगी को ऊंची आवाज में सीओ को भला-बुरा कहते देखा जा सकता है.

Advertisement

हाल में बुलंदशहर के स्याना जिले में भी ऐसी ही घटना हुई थी. वहां बीजेपी जिला पंचायत सदस्य के पति प्रमोद लोधी का ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के आरोप में बाइक का चालान काटे जाने पर पार्षद समर्थकों ने पुलिस उपाधीक्षक श्रेष्ठा सिंह से खूब तकरार की थी. लेकिन श्रेष्ठा ने दबाव में झुकने से इनकार करते हुए कहा था कि अगर कोई नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी. ये बाद अलग है कि कुछ ही दिन में रूटीन तबादलों में श्रेष्ठा का तबादला भी बहराइच हो गया.

मेरठ के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में सूरजकुंड चौराहे के पास बुधवार को एसओ धनवीर सिंह चेकिंग कर रहे थे. तभी पार्षद आशु रस्तोगी का बेटा शुभ रस्तोगी ट्यूशन पढ़ कर पीएल शर्मा रोड से स्कूटी पर लौट रहा था. उसके साथ दो दोस्त और भी थे. ये तीनों दो स्कूटी पर सवार थे. सीताराम पुलिया के पास सिविल लाइंस थाने के कार्यवाहक एसओ धनवीर सिंह ने उन्हें रोका और स्कूटी के कागज मांगे. शुभ के पास कागज नहीं थे. एसओ ने चालान काटने की बात कही तो शुभ ने पार्षद पिता का हवाला देकर दबाव डालने की कोशिश की. शुभ ने पिता आशु रस्तोगी को फोन कर बुला लिया. आशु रस्तोगी ने अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचकर धनवीर सिंह को हड़काना शुरू कर दिया. इसी तकरार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. आरोप है कि एसओ को वर्दी उतरवा देने और ट्रांसफर कराने की धमकी भी दी गई.    

Advertisement

तीखी झड़प के दौरान पार्षद आशु रस्तोगी ने यहां तक कहा कि चोर तो पकड़े नहीं जाते, बस बच्चों को बेवजह परेशान किया जाता है. पार्षद ने घूस मांगने का आरोप भी लगाया. पार्षद का ये भी कहना था कि शुभ की स्कूटी में कागजात की फोटो कॉपी रखी हुई थी. जिसे एसओ ने मानने से इनकार कर दिया. आशु रस्तोगी के मुताबिक उन्होंने वर्दी उतरवाने और ट्रांसफर कराने जैसी कोई बात नहीं की, उल्टे एसओ ने ही उनके साथ अभद्रता की. एसओ धनवीर सिंह के मुताबिक उन्हें एक कार चालक ने आकर शिकायत की थी कि दो स्कूटी पर तीन लड़के हल्ला मचाते आ रहे हैं. साथ ही वो टकराते-टकराते भी बचे हैं. जब उन्हें रोका गया तो उनके पास कागज नहीं थे तो उनका चालान काट दिया गया. कैमरे के सामने एसओ धनवीर सिंह से घटना के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने चुप्पी साधे रखना ही बेहतर समझा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement