पुलिसवाले को महंगा पड़ा बुजुर्ग की पिटाई करना, DCP ने किया सस्पेंड

जुआरियों को पकड़ने के चक्कर में बीट अफसर ने बुजुर्ग की बेल्ट से कर दी पिटाई. घरवालों ने डीसीपी से इंसाफ की गुहार लगाई और पुलिसकर्मी को सस्पेंड कराया.

Advertisement
घटनास्थल की तस्वीर (फोटो-पुनीत शर्मा) घटनास्थल की तस्वीर (फोटो-पुनीत शर्मा)

पुनीत शर्मा / रविकांत सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST

पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार में एक पुलिस वाले को बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई करना महंगा पड़ गया. डीसीपी ने मामले में संज्ञान लेते हुए तुरंत उसे सस्पेंड कर दिया है.

पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार में बीट अफसर बलबीर यादव को 60 साल के रामप्रसाद नाम के बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई करना उस वक्त महंगा पड़ गया, जब बुजुर्ग के परिजन शिकायत लेकर पुलिस उपायुक्त के कार्यालय पहुंच गए. घटना मयूर विहार के यमुना खादर की है. 7 तारीख दिवाली के दिन सुबह 11 बजे जब कुछ लोग पार्क के अंदर जुआ खेल रहे थे, तभी बीट अफसर मौके पर जुआरियों को पकड़ने के लिए पहुंचा लेकिन पुलिसवाले को आते देख सभी जुआरी वहां से फरार हो गए.

Advertisement

बुजुर्ग रामप्रसाद किसी काम से वहां से गुजर रहा था. बीट अफसर की नजर उस पर पड़ी और उसने रामप्रसाद से जुआरियों का नाम पता पूछा. पीड़ित बुजुर्ग ने कोई जानकारी न होने की बात कर बताने से इनकार कर दिया. इस पर बीट अफसर बलबीर यादव भड़क गया और बुजुर्ग की डंडे-बेल्ट से पिटाई कर दी. बुजुर्ग की पत्नी गयावति मौके पर पहुंची और अपने पति को पुलिसवाले के चंगुल से बचाया. घर में अकेली होने के चलते रामप्रसाद की पत्नी उसे अस्पताल नहीं पहुंचा पाई.

दूसरे दिन बेटा बाहर से आया और इलाज के लिए अपने पिता को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले गया. बाद में परिजनों ने इंसाफ की गुहार पुलिस उपायुक्त से लगाई. डीसीपी पंकज ने मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए बीट अफसर बलबीर यादव को सस्पेंड कर दिया और मामले की जांच के आदेश दे दिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement