पंजाब में विदेश जाने की ललक में लोग किस तरह एजेंटों के जाल में फंसकर अपनी जमापूंजी लुटा बैठते हैं, इसकी ताजा मिसाल गुरदासपुर के कस्बा भैणी मियां खान से सामने आई है. ये वाकया पठानकोट एयरबेस आतंकी हमले में शहीद हुए जवान कुलवंत सिंह के भाई हरदीप सिंह और उनकी पत्नी के साथ पेश आया.
विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला एजेंट गुरनाम सिंह और उनका परिवार कितना दबंग है, ये इसी से पता चलता है कि उन्होंने थाने के बाहर ही हरदीप और उनकी पत्नी पर हमला कर दिया. हमला करने में गुरनाम के दो बेटों और उसके परिवार की महिलाओं ने भी साथ दिया. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है. नीचे दिए गए वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह हरदीप की पत्नी को जमीन पर गिरा कर पीटा जा रहा है. इसमें हमलावरों को हरदीप की पत्नी को लातें मारते भी देखा जा सकता है.
10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. हरदीप और उनकी पत्नी के मुताबिक उनका कसूर इतना था कि उन्होंने एजेंट गुरनाम सिंह से अपने पैसे वापस देने की मांग की थी. हरदीप ने गांव के ट्रेवल एजेंट गुरनाम सिंह को फ्रांस जाने के लिए करीब 9 लाख रूपए दिए थे, जबकि ट्रेवल एजेंट ने उसे फ्रांस भेजने की जगह इंडोनेशिया भेज दिया और वो भी टूरिस्ट वीजा पर.
20 दिन बाद भारत वापस भेजा
20 दिन बीतने के बाद हरदीप को वापस भारत लौटा दिया गया. देश वापस आते ही हरदीप ने गुरनाम से पैसे वापस मांगे. गुरनाम ने वादा तो किया लेकिन पैसे नहीं लौटाए. पंचायत आदि के दबाव पर गुरनाम ने तीन लाख रुपए वापस दिए लेकिन बाकी रकम पर कुंडली जमा कर बैठा रहा. हरदीप मामला पंचायत में दोबारा लेकर गया तो वहां गुरनाम ने उनके साथ मार पिटाई की.
शिकायत के लिए गए थे थाने
इसी की शिकायत करने हरदीप और उसकी पत्नी थाने गए. थाने से बाहर निकलने के बाद दोनों एक दुकान पर मोबाइल चार्ज कराने गए. वहीं घुसकर गुरनाम और उसके परिवार ने हरदीप और उनकी पत्नी पर हमला बोल दिया . हमले के बाद हरदीप और उनकी पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
शहीद कुलवंत सिंह के बेटे और हरदीप के भतीजे सुरिंदर सिंह ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के साथ अपने परिवार के साथ इंसाफ की मांग की है. थाना भैणी मियां खान के सब इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि हरदीप सिंह की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गुरनाम सिंह और उसके दो बेटों समेत 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
खुशदीप सहगल