संदिग्ध हालत में विवाहिता की मौत, पति और सास हिरासत में

यूपी के साहिबाबाद में एक विवाहिता की लाश पंखे से लटके हुए मिलने से सनसनी फैल गई. संदिग्ध हालत में हुई इस मौत को मृतका के परिजन हत्या बता रहे हैं. मृतका के परिजनों ने उसके ससुरालियों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है.

Advertisement
दहेज में बड़ी गाड़ी की मांग कर रहा था ससुराल पक्ष दहेज में बड़ी गाड़ी की मांग कर रहा था ससुराल पक्ष

तनसीम हैदर

  • साहिबाबाद,
  • 23 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST

यूपी के साहिबाबाद में एक विवाहिता की लाश पंखे से लटके हुए मिलने से सनसनी फैल गई. संदिग्ध हालत में हुई इस मौत को मृतका के परिजन हत्या बता रहे हैं. मृतका के परिजनों ने उसके ससुरालियों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है.

दिल्ली के मंडावली की रहने वाली प्रियंका (27) की डेढ़ साल पहले साहिबाबाद निवासी रुपेश से शादी हुई थी. शादी से पहले रुपेश के बारे में बताया गया था कि वो कॉल सेंटर में मैनेजर है, लेकिन बाद में पता चला कि वह कॉल सेंटर में कर्मचारी है. बहरहाल शादी के समय प्रियंका के परिजनों ने दान दहेज भी खूब दिया था.

Advertisement

शादी में गाड़ी भी दी गई थी. शादी के कुछ महीनों बाद ही प्रियंका को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. ससुराल वाले उससे बड़ी गाड़ी की मांग करने लगे. प्रियंका ने अपने परिजनों को इस बारे में बताया भी था. सभी को लगा कि समय के साथ सब ठीक हो जाएगा, लेकिन प्रियंका के परिजन गलत थे.

शनिवार की शाम प्रियंका के परिजनों को फोन के जरिए पता चला कि प्रियंका की लाश घर में लटकी हुई है. प्रियंका की मौत की खबर सुनते ही परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. परिजनों की शिकायत पर मृतका के पति और उसकी मां को हिरासत में ले लिया गया है. दोनों से पूछताछ जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement