जींदः किरायेदार से हुआ प्यार, प्रेमी के साथ फरार पीड़िता को पति ने पकड़ा

हरियाणा के जींद में एक विवाहिता को उसके घर में किराये पर रहने वाले युवक से प्यार हो गया. प्यार में पागल हो चुकी विवाहिता अपने पति और बेटों को छोड़ प्रेमी के साथ फरार हो गई. जैसे ही वह प्रेमी के साथ शादी रजिस्टर करवाने कोर्ट पहुंची, उसके पति ने उसे पकड़ लिया.

Advertisement
डेढ़ साल पहले युवक महिला के घर में किराये पर रहता था डेढ़ साल पहले युवक महिला के घर में किराये पर रहता था

राहुल सिंह

  • जींद,
  • 20 जून 2017,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

हरियाणा के जींद में एक विवाहिता को उसके घर में किराये पर रहने वाले युवक से प्यार हो गया. प्यार में पागल हो चुकी विवाहिता अपने पति और बेटों को छोड़ प्रेमी के साथ फरार हो गई. जैसे ही वह प्रेमी के साथ शादी रजिस्टर करवाने कोर्ट पहुंची, उसके पति ने उसे पकड़ लिया.

दैनिक भास्कर की खबर के अनुसार, मामला जींद जिले के फतेहाबाद का है. विवाहिता का प्रेमी अजय डेढ़ साल पहले उसके घर में किराये पर रहता था. इस दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. बीते 25 मई को वह घर से लापता हो गई.

Advertisement

पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. सोमवार को विवाहिता अजय और उसके भाई विजय के साथ कोर्ट मैरिज के लिए कोर्ट पहुंची थी. उसके पति को इसकी भनक लग गई. वह भी पुलिस के साथ कोर्ट पहुंच गया.

पत्नी को अन्य युवकों के साथ देखते ही कोर्ट परिसर में हंगामा शुरू हो गया. पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया. मौका पाकर अजय भाग निकला. विवाहिता पुलिस के सामने ही प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement