पांच लाख रुपये के इनाम नक्सली ने किया सरेंडर

झारखंड में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के लातेहार इलाके के सबजोनल कमांडर बालेश्वर उरांव ने डीजीपी के सामने सरेंडर कर दिया. बालेश्वर पर पांच लाख रुपये का इनाम था. वह लातेहार के कटिया मे सीआरपीएफ जवान के पेट मे बम लगाने में भी शामिल था.

Advertisement
सबजोनल कमांडर बालेश्वर उरांव का सरेंडर सबजोनल कमांडर बालेश्वर उरांव का सरेंडर

मुकेश कुमार / धरमबीर सिन्हा

  • रांची,
  • 25 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 8:21 PM IST

झारखंड में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के लातेहार इलाके के सबजोनल कमांडर बालेश्वर उरांव ने डीजीपी के सामने सरेंडर कर दिया. बालेश्वर पर पांच लाख रुपये का इनाम था. वह लातेहार के कटिया मे सीआरपीएफ जवान के पेट मे बम लगाने में भी शामिल था.

जानकारी के मुताबिक, बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी के मेंबर बालकेश्वर उरांव उर्फ बड़ा विकास ने सरेंडर नीति से प्रभावित होकर यह कदम उठाया है. इस नक्सली पर हिंसा के दर्जन भर मामले दर्ज थे. सरेंडर के बाद उसने कहा कि झारखंड के नक्सली सुधाकरण को अपना नेता मानने को तैयार नहीं हैं.

उसने बताया कि अब हालात यह हो चुके हैं कि झारखंड में संगठन के शीर्ष नेताओं पर कैडर का विश्वास नहीं रहा. इस मौके पर डीजीपी डीके पांडेय ने कहा कि यहां के नक्सलियों को यह लगने लगा है कि बाहर से आनेवाले शीर्ष नक्सली नेता झारखंड को लूटने में लगे है. इसलिए वे उनका विरोध कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement