बिहारः नक्सलियों ने सड़क निर्माण कंपनी के मैनेजर की गला काटकर की हत्या

बिहार के जमुई में नक्सलियों ने एक सड़क निर्माण कंपनी के मैनेजर की गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी. नक्सलियों ने पर्चे लिखकर सड़क निर्माण कंपनी पर पुलिस की मिलीभगत से कार्य करवाने का आरोप लगाकर वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है.

Advertisement
नक्सलियों ने गला काटकर की मैनेजर की हत्या नक्सलियों ने गला काटकर की मैनेजर की हत्या

राहुल सिंह

  • जमुई,
  • 30 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

बिहार के जमुई में नक्सलियों ने एक सड़क निर्माण कंपनी के मैनेजर की गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी. नक्सलियों ने पर्चे लिखकर सड़क निर्माण कंपनी पर पुलिस की मिलीभगत से कार्य करवाने का आरोप लगाकर वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है.

नक्सलियों ने रविवार रात वारदात को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने घटनास्थल के पास दो पर्चे भी छोड़े हैं, जिनमें सड़क निर्माण कंपनी पर पुलिस की मिलीभगत से इलाके में सरकारी काम शुरू करवाने के बदले सजा दिए जाने की बात लिखी है.

Advertisement

मृतक मैनेजर बड़हिया जिले का निवासी था. वर्तमान में वह चकाई स्थित जानकी यादव नामक शख्स के घर पर किराए पर रह रहा था. सड़क निर्माण कंपनी में पदस्थ मृतक मैनेजर जमुई-चकाई थाना के पोझा पंचायत के हरनी-बेलखरी मुख्यमार्ग पर प्रधानमंत्री सड़क योजना का कार्य करवा रहा था.

लाश के पास मृतक की मोटरसाइकिल भी गिरी हुई मिली है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि नक्सलियों ने घात लगाकर मैनेजर पर हमला किया होगा. फिलहाल पुलिस ने मौके पर से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement