रेहड़ी से आम गिरने की सूचना देना पड़ा महंगा, दबंगों ने परिवार को जमकर पीटा

राजधानी दिल्ली में एक युवक को रेहड़ी से आम गिरने की बात बताना काफी महंगा पड़ गया. दबंग बाप-बेटे ने युवक और उसके परिजनों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इतना ही नहीं, आरोपियों ने मासूम बच्ची को भी नहीं बख्शा. आरोपी पिता-पुत्र अभी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.

Advertisement
दबंगों ने पूरे परिवार की पिटाई की दबंगों ने पूरे परिवार की पिटाई की

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2017,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST

राजधानी दिल्ली में एक युवक को रेहड़ी से आम गिरने की बात बताना काफी महंगा पड़ गया. दबंग बाप-बेटे ने युवक और उसके परिजनों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इतना ही नहीं, आरोपियों ने मासूम बच्ची को भी नहीं बख्शा. आरोपी पिता-पुत्र अभी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.

घटना पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके की है. पीड़ित युवक राहुल ने बताया, वह अपने एक दोस्त के साथ बाहर कुछ खाने के लिए गया था. तभी उसने एक रेहड़ी से आम गिरते देखा और फल बेच रहे व्यक्ति को बताया. उसी दौरान एक शख्स राहुल के पास आया और उसने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी.

Advertisement

राहुल की मां और परिवार की अन्य महिलाएं जब आरोपी के घर पहुंचीं तो आरोपी और उसके पिता ने महिलाओं के साथ मारपीट शुरू कर दी. महिलाओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया. इतना ही नहीं, उनके कपड़े तक फाड़ दिए गए. उनके साथ मौजूद बच्ची को भी पीटा गया.

पीड़ितों ने पुलिस को इसकी सूचना दी लेकिन पुलिस की लापरवाही देखिए, आरोपी पुलिस के सामने ही भाग निकले. वहीं पीड़ितों की मानें तो पुलिस आरोपी पक्ष को बचाने की कोशिश कर रही है. आरोपी बाप-बेटे इलाके में अक्सर बदमाशी करते हैं. पुलिस की शह मिलने के चलते उनपर कार्रवाई नहीं की जाती. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत मिलने के बाद आरोपियों पर कार्रवाई करने की बात कही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement