दिल्ली: रिश्ता टूटने पर लगा धमकाने, घर में घुसकर घोंप दिया चाकू

परिजनों ने बड़ी मुश्किल से किचन का दरवाजा तोड़कर अपनी बेटी की जान बचाई. परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से आरोपी लड़के को भी पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस को सौंपने से पहले लोगों ने लड़के की जमकर धुनाई भी की.

Advertisement
हमला करने वाला सिरफिरा लक्की हमला करने वाला सिरफिरा लक्की

तनसीम हैदर / आशुतोष कुमार मौर्य

  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST

राजधानी दिल्ली में रिश्ते से मना करने पर एक युवती पर जानलेवा हमला होने की खौफनाक वारदात सामने आई है. हमला करने वाले सिरफिरे शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ इरादतन हत्या का केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

घटना नॉर्थ दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके की है. रिश्ता टूटने से गुस्सा लक्की शनिवार की रात करीब 10 बजे लड़की के घर पहुंचा चाकू से लड़की पर हमला कर दिया. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि लक्की ने उसके साथ जोर-जबरदस्ती करने की भी कोशिश की.

Advertisement

परिजनों ने बड़ी मुश्किल से किचन का दरवाजा तोड़कर अपनी बेटी की जान बचाई. परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से आरोपी लड़के को भी पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस को सौंपने से पहले लोगों ने लड़के की जमकर धुनाई भी की.

परिजनों ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले उन्होंने अपनी बेटी का रिश्ता आरोपी लड़के लक्की से तय की थी. लेकिन परिजनों को जब पता चला कि लड़के का चाल चलन ठीक नहीं है, तो उन्होंने लक्की से अपनी बेटी का रिश्ता तोड़ दिया.

इसी बात से लक्की इतना नाराज हुआ की बीती रात करीब 10 बजे वह लड़की के घर जा पहुंचा. लड़की घर में ऊपरी मंजिल पर थी और परिजन भूतल पर थे. लक्की चुपके से सीधे ऊपरी मंजिल पर लड़की के पास जा पहुंचा और लड़की को दबोच कर किचन में चला गया.

Advertisement

किचन में ले जाकर उसने पीड़िता की गर्दन पर चाकू रख दिया. सब कुछ इतना अचानक हुआ कि लड़की की चीख निकल गई. लड़की की आवाज सुनकर परिजन ऊपर पहुंचे तो माजरा समझ आया.

परिजनों और आस-पास के लोगों ने बड़ी मुश्किल से किचन का दरवाजा तोड़ा और लक्की को काबू कर लिया. जानकारी के मुताबिक, लड़की टीचिंग का काम करती है. लक्की से पीड़िता का रिश्ता दोनों परिवारों की मर्जी से तय हुआ था.

लेकिन लड़की के परिजनों ने करीब महीना भर पहले ही यह रिश्ता तोड़ दिया था. रिश्ता टूटने के बावजूद लक्की पीड़िता को फोन करता रहता था और फिर से रिश्ता जोड़ने के लिए दबाव बनाता था.

लेकिन जब लड़की नहीं मानी तो उसने धमकियां देनी शुरू कर दीं . कभी वह लड़की पर तेजब फेंकने की धमकी देता तो कभी जान से मारने की. बहरहाल किसी तरह लड़की की जान बच गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement