मरते-मरते दे गया अपनी मौत की गवाही, मोबाइल में कैद किया बयान

गुजरात के सूरत के अमरोली में एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मौत से पहले मृतक युवक ने मोबाइल फोन में हत्यारों के नाम रिकॉर्ड कर दिए. उसके परिजनों और मोबाइल फोन रिकॉर्डिंग के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Advertisement
मृतक दीपक कुमार मृतक दीपक कुमार

मुकेश कुमार / गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 09 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

गुजरात के सूरत के अमरोली में एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मौत से पहले मृतक युवक ने मोबाइल फोन में हत्यारों के नाम रिकॉर्ड कर दिए. उसके परिजनों और मोबाइल फोन रिकॉर्डिंग के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, सूरत में इनदिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स घायल दिख रहा है. दीपक नामक इस शख्स ने मोबाइल पर बताया कि लालू जालिम, चिकना और निकुंज ने उसकी हत्या की है. घायल हालत में अस्पताल ले जाते समय एम्बुलेंस में ही उसके दोस्तों ने उसका बयान रिकॉर्ड कर लिया.

Advertisement

बताया जा रहा है कि सूरत के अमरोली इलाके में रहने वाले दीपक पर शनिवार की शाम को कुछ लोगों ने उस वक्त जानलेवा हमला कर दिया, जब वो अपने घर में था. इसमें दीपक बुरी तरह जख्मी हो गया था. 108 एंबुलेंस के जरिए दीपक को उसके साथी इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, उसी वक्त उसने कातिलों के नाम बताए.

मोबाइल में अपना बयान रिकॉर्ड करने के बाद दीपक ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया. मृतक युवक का परिवार इस पूरे मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहा है. वीडियो में हत्यारों के नाम के बाद भी पुलिस ने उनके खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज नहीं किए. हालांकि, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement