डंडे से पीट-पीटकर एक शख्स ने की पांच लोगों की हत्या

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में पारिवारिक विवाद को लेकर 38 साल के एक व्यक्ति ने अपने से अलग से रहने वाली पत्नी, उसके माता-पिता और दो अन्य की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने सभी शवों को कब्जों में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में हुई वारदात छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में हुई वारदात

मुकेश कुमार

  • रायपुर,
  • 14 मई 2017,
  • अपडेटेड 10:23 PM IST

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में पारिवारिक विवाद को लेकर 38 साल के एक व्यक्ति ने अपने से अलग से रहने वाली पत्नी, उसके माता-पिता और दो अन्य की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने सभी शवों को कब्जों में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने बताया कि यह घटना शनिवार रात मैनपट विकासखंड के अंतर्गत सपंदर गांव में हुई. आरोपी संजय मांझी ने अपनी पत्नी मनमती (35), उसके पिता घूटल (60), मां रूपनी (55), महिला रिश्तेदार पियासो (60) और मंगल नामक व्यक्ति (60) की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी.

Advertisement

पुलिस को शुरूआती जांच में पता चला कि संजय मांझी ने मनमती को कुछ महीने पहले छोड़ दिया था, क्योंकि उसे अपनी साली से प्रेम हो गया था. इसके बाद में मांझी अपनी साली के साथ रहने लगा. बीती रात वह उस जगह पहुंच गया, जहां मनमती अपने माता-पिता के साथ रह रही थी. झगड़ा होने के बाद आरोपी ने अपना आपा खो दिया.

इसके बाद उसने मनमती की डंडे से पिटाई करनी शुरू कर दी. मनमती के माता-पिता और दूसरे लोग बीच-बचाव के लिए आए तो उसने उन पर भी हमला कर दिया. इस झगड़े में बचाव पक्ष को इतनी चोट लगी कि उनकी मौत हो गई. इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement