हरियाणा के फरीदाबाद में नौ वर्षीय बच्ची का यौन उत्पीड़न करने का प्रयास करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी बच्ची के साथ अक्सर छेड़खानी करता था. इसका विरोध किए जाने पर परिजनों को जान से मारने की धमकी देता था. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, फरीदाबाद निवासी एक महिला ने पुलिस में शिकायत दी कि दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली उसकी बेटी घर के बाहर से अचानक गायब हो गई. वह जब उसे खोजने निकली तो उसने अपनी बेटी की चप्पलें एक घर के बाहर बने कमरे के पास पड़ी देखी. दरवाजा खोला तो हैदर नामक युवक को बच्ची का यौन उत्पीड़न कर रहा था.
पीड़िता की मां को देखकर आरोपी उसे धक्का देकर फरार हो गया. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं एक अन्य घटना में फरीदाबाद में रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर पड़ोस में रहने वाले एक युवक पर छेड़खानी का आरोप लगाया है.
किशोरी ने अपनी शिकायत में कहा है कि पड़ोस में रहने वाला राजेश अक्सर उसके साथ छेड़खानी करता है. रविवार को जब वह घर पर अकेली थी तो राजेश आया और उसके साथ छेड़खानी करने लगा. विरोध करने पर उसने उसे और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गया. पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
मुकेश कुमार / BHASHA