यूपी: मैनपुरी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, कुख्यात बदमाश भोला राठौर घायल

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई इस मुठभेड़ में एक दारोगा भी घायल हो गया है. हालांकि वो खतरे से बाहर बताया गया है.

Advertisement
पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी घायल (फोटो- आजतक) पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी घायल (फोटो- आजतक)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:49 AM IST
  • मैनपुरी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
  • कुख्यात अपराधी भोला राठौर घायल

यूपी में अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है. मैनपुरी जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में फर्रुखाबाद का कुख्यात बदमाश भोला राठौर, गोली लगने से घायल हो गया है. पुलिस और बदमाशों के बीच हुई इस मुठभेड़ में एक दारोगा भी घायल हो गया है. हालांकि वो खतरे से बाहर बताया गया है.

Advertisement

पुलिस को बदमाशों के इकट्ठा होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने दबिश दी. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग के जवाब में पुलिस की तरफ से भी गोली चलाई गई. इस दौरान कुख्यात अपराधी भोला राठौर को भी पुलिस की गोली लगी और वह घायल हो गया.

हालांकि इस दौरान दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहे. पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए  छानबीन कर रही है. 

देखें: आजतक LIVE TV

यह पूरी घटना मैनपुरी थाना भोगांव इलाके के ग्राम बरौली के पास की है. पुलिस ने बदमाश के कब्जे से बाइक, देशी पिस्तौल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं.  

बताया जा रहा है कि पुलिस को छह नवंबर को थाना कोतवाली क्षेत्र में कार पर फायरिंग की घटना के बारे में महत्वपूर्ण सुराग भी मिले हैं. इस घटना में सिपाही हरवेन्द्र घायल हो गए थे. उनका आगरा में अभी इलाज जारी है. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement