मुंबई का नया सुसाइड प्वाइंट, 6 महीने में 6 वारदात

गुरुवार की घटना को मिलाकर पिछले 6 महीने में मंत्रालय परिसर के अंदर सुसाइड की यह छठी घटना है, जबकि बीते 15 दिन के अंदर तीसरी बार सुसाइड की वारदात हुई है.

Advertisement
महाराष्ट्र मंत्रालय में 15 दिन में सुसाइड की तीसरी घटना महाराष्ट्र मंत्रालय में 15 दिन में सुसाइड की तीसरी घटना

विद्या / आशुतोष कुमार मौर्य

  • मुंबई,
  • 09 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

महाराष्ट्र के मुंबई स्थित मंत्रालय परिसर में जिस तरह लगातार वारदात हो रहे हैं, लग रहा है यह मुंबई का नया सुसाइड प्वाइंट बनता जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, बीते 6 महीने में मंत्रालय परिसर के अंदर सुसाइड की 6 वारदातें हो चुकी हैं.

मंत्रालय परिसर के अंदर सुसाइड की ताजा घटना गुरुवार को घटी. हर्षल रावते नाम के एक सजायाफ्ता कैदी ने गुरुवार को शाम 6.0 बजे के करीब मंत्रालय की पांचवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी. उसे तुरंत सेंट जॉर्ज अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो चुकी थी.

Advertisement

हर्षल की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने लिखा है कि वह खुद को मिली उम्रकैद की सजा से निराश था. जानकारी के मुताबिक, हर्षल को 2004 में हुई एक हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी और इन दिनों वह फर्लो पर छूटा हुआ था.

मुंबई के चेंबूर इलाके का रहने वाला हर्षल फर्लो की अवधि खत्म होने के चलते ही संभवतः मंत्रालय के गृह विभाग के अधिकारियों से मिलने के लिए मंत्रालय आया हुआ था. शायद वह अधिकारियों से मिलकर अपनी फर्लो की अवधि बढ़वाना चाहता था.

पुलिस ने मंत्रालय परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पता चला कि हर्षल कई घंटों से मंत्रालय की इमारत में घूम रहा था. सीसीटीवी फुटेज से खुदकुशी की पुष्टि हुई है. मंत्रालय परिसर में खुदकुशी की इस घटना ने विपक्ष को सरकार पर निशाना साधने का मौका दे दिया.

Advertisement

हर्षल की खुदकुशी की खबर फैलते ही कांग्रेस नेता राधाकृष्ण वीखे पाटिल, एनसीपी के नेता अजित पवार और जयंत पाटिल मंत्रालय पहुंच गए. वीखे पाटिल ने कहा कि मंत्रालय में हो रही आत्महत्या की घटनाएं बता रही हैं कि महाराष्ट्र इस समय कितनी बुरी स्थिति में है.

उन्होंने कहा कि लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए मंत्रालय आते हैं, लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिलती और इसीलिए वे खुदकुशी करने के लिए मजबूर होते हैं. गुरुवार की घटना को मिलाकर पिछले 6 महीने में मंत्रालय परिसर के अंदर सुसाइड की यह छठी घटना है.

बताते चलें कि पिछले महीने अपने खेत के लिए सौर उर्जा स्कीम का लाभ लेने आए धर्मा पाटिल नाम के एक किसान ने मंत्रालय के बाहर जहर खाकर खुदकुशी कर ली थी. बीते 15 दिन के अंदर मंत्रालय परिसर में सुसाइड की कोशिश की दो और घटनाएं हो चुकी हैं.

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री विनोद तावड़े ने कहा कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि खुदकुशी करने से ठीक पहले ऐसा क्या हुआ कि हर्षल ने ऐसा कदम उठाने का फैसला किया. उन्होंने साथ ही महाराष्ट्र के लोगों से यह अपील भी की कि वे मंत्रालय अपनी समस्याएं बताने आएं, न कि खुदकुशी करने.

Advertisement

उन्होंने कहा, "मैं लोगों से कहना चाहता हूं कि वे मंत्रालय अपनी समस्याओं पर बात करने के लिए आएं. सरकार और अफसर उनसे बात कर उनकी समस्याओं के समाधान की कोशिश करेंगे. हर किसी की जिंदगी मूल्यवान है और इस तरह का कदम नहीं उठाना चाहिए."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement