खाकी फिर शर्मसार, धमकी देकर नाबालिग से रेप करता था पुलिसवाला

आरोपी पीड़िता के घर के बाहर उसका नाम लेकर शोर मचा रहा था. जब पीड़िता की मां ने उससे इस बारे में पूछा तो बात खुलकर सामने आ गई.

Advertisement
पुलिसवाला कर रहा था नाबालिग से रेप पुलिसवाला कर रहा था नाबालिग से रेप

राहुल सिंह

  • अकोला,
  • 08 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 12:21 AM IST

महाराष्ट्र में एक पुलिसकर्मी ने नाबालिग लड़की को अपनी हवस का शिकार बना डाला. आरोपी वर्दी के नाम पर पीड़िता को धमकी देकर उससे रेप कर रहा था. पीड़िता की मां ने पुलिस से इस मामले में न्याय की गुहार लगाई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पुलिसवाले को गिरफ्तार कर लिया.

मिली जानकारी के मुताबिक, मामला अकोला शहर के गीतानगर का है. आरोपी संदीप गवई रिटायर्ड फौजी है, जो हाल ही में पुलिस में भर्ती हुआ था. पीड़िता (16) संदीप के पड़ोस में रहती है. काफी समय से संदीप की पीड़िता पर बुरी नजर थी. उसने एक दिन पीड़िता को अपना मोबाइल नंबर देकर उससे बात करने के लिए कहा.

Advertisement

पीड़िता ने संदीप से बात करने से इनकार कर दिया. जिसके बाद आरोपी उसे पुलिस में होने की धमकी देने लगा. आरोपी पीड़िता के स्कूल जाते समय उसका पीछा भी किया करता था. हद तो तब हुई, जब आरोपी ने पीड़िता और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ दो बार रेप किया.

कुछ दिनों पहले आरोपी पीड़िता के घर के बाहर उसका नाम लेकर शोर मचा रहा था. जब पीड़िता की मां ने उससे इस बारे में पूछा तो बात खुलकर सामने आ गई. पीड़िता की मां ने इस बात की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement