भोपाल: कराटे की नेशनल प्लेयर से रेप, हिरासत में आरोपी कोच

मध्य प्रदेश के भोपाल में कराटे की नेशनल खिलाड़ी से रेप का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि उसके साथ उसके कोच फुजैल अली ने रेप किया है. पीड़िता की तहरीर पर भोपाल के कमला नगर थाने में रेप का मुकदमा दर्ज कर कोच को हिरासत में ले लिया गया है. पीड़िता ने बताया कि वह कराटे की नेशनल प्लेयर है और चैम्पियनशिप के सिलसिले में कुछ महीने पहले नेपाल गई थी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 01 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST

  • भोपाल में कराटे की नेशनल खिलाड़ी से रेप
  • खिलाड़ी के कोच पर रेप का आरोप
  • शादी का झांसा देकर रेप का आरोप

मध्य प्रदेश के भोपाल में कराटे की नेशनल खिलाड़ी से रेप का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि उसके साथ कोच फुजैल अली ने रेप किया है. पीड़िता की तहरीर पर भोपाल के कमला नगर थाने में रेप का मुकदमा दर्ज कर कोच को हिरासत में ले लिया गया है. पीड़िता ने बताया कि वह कराटे की नेशनल प्लेयर है और चैम्पियनशिप के सिलसिले में कुछ महीने पहले नेपाल गई थी. वहीं पर उसकी मुलाकात भोपाल के अशोका गार्डन निवासी फुजैल अली से हुई. पीड़िता के मुताबिक फुजैल वहां बतौर कराटे कोच गया था.

Advertisement

पीड़िता ने बताया कि नेपाल से वापस आने के बाद दोनों के बीच फोन पर बातचीत शुरू हो गई. मुलाकातों का सिलसिला भी शुरू हो गया और देखते ही देखते दोनों में गहरी दोस्ती भी हो गई. पुलिस को दिए अपने लिखित बयान में पीड़िता ने बताया कि फुजैल अली ने उससे शादी का वादा किया और अपने साथ घूमने चलने को कहा. 7 जून 2019 को पीड़िता आरोपी से मिलने भोपाल रेलवे स्टेशन पहुंची. पीड़िता का कहना है कि फुजैल उसे भोपाल के न्यू मार्केट इलाके में बने एक फ्लैट में ले गया और उसका रेप किया. पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी फुजैल ने उसे यह कहकर चुप कराया कि वह उससे शादी करना चाहता है.

पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने बताया कि इसके बाद भी कई बार आरोपी फुजैल उसे अपने साथ फ्लैट में ले गया और शारीरिक संबंध बनाता रहा. आखिरकार 26 अगस्त 2019 को जब उसने फुजैल से शादी की बात की तो वह मुकर गया और बोला कि वह उससे शादी नहीं करना चाहता. पीड़िता ने बताया कि जब उसने शादी का दबाव बनाया तो फुजैल ने उसे धमकाते हुए कहा कि वह उसे जानता नहीं है. पीड़ित खिलाड़ी का आरोप है कि फुजैल ने उसके घरवालों को मारने की भी धमकी दी. इसके बाद पीड़िता ने जहांगीराबाद थाने में माता-पिता के साथ जाकर आरोपी फुजैल के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

लावारिश लाश की पहचान

एक दूसरे मामले में 28 अगस्त को भोपाल के कटारा हिल्स इलाके में मिले सड़े गले शव का मामला उलझ गया है. इस डेड बॉडी को पहले रामजी लाल इवने का समझा जा रहा था. ये शख्स 20 अगस्त से लापता था. बाद में पुलिस को पता चला कि जिस शव को वो रामजीलाल इवने का समझ रहे थे वो किसी और का शव था. रामजी लाल इवने का शव तो पुलिस ने भोपाल से सटे रायसेन जिले के नूरगंज से बरामद किया था. अब सवाल उठ रहा है कि कटारा हिल्स इलाके में मिला शव आखिर किसका था, जिसे रामजी लाल समझकर उसके परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार तक कर दिया था.

दरअसल इस मामले की जांच जब आगे बढ़ी तो पता चला कि रामजी लाल इवने की बाइक उसके एक दोस्त के घर के पास खड़ी है. पुलिस ने जब उसके दोस्त से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया और रामजी लाल इवने की हत्या करना कबूल कर लिया.

अब पुलिस का माथा ठनका हुआ है कि वो जिसे रामजी लाल समझ रहे थे वह शव आखिर किसका है? वहीं हत्यारों की निशानदेही पर भोपाल पुलिस ने रामजी लाल के शव को रायसेन की नूरगंज इलाके की एक गहरी खाई से बरामद कर लिया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement