लो-वेस्ट पैंट, चुस्त शर्ट पहन दबंग बनने वाले पुलिसवालों पर शिकंजा

कमर से नीचे पतलून और कसी हुई शर्ट पहनकर सिंघम और दबंग स्टाइल में घूमने वाले पुलिसवालों पर नकेल कस गई है. पंजाब पुलिस के 400 से ज्यादा जवानों को वर्दी से संबंधित नियमों के उल्लंघन के लिए नोटिस जारी किया गया है. इनमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. सभी तत्काल प्रभाव से निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है.

Advertisement
पंजाब पुलिस ने जारी किया नया निर्देश पंजाब पुलिस ने जारी किया नया निर्देश

मुकेश कुमार

  • चंडीगढ़,
  • 10 मई 2017,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

कमर से नीचे पतलून और कसी हुई शर्ट पहनकर सिंघम और दबंग स्टाइल में घूमने वाले पुलिसवालों पर नकेल कस गई है. पंजाब पुलिस के 400 से ज्यादा जवानों को वर्दी से संबंधित नियमों के उल्लंघन के लिए नोटिस जारी किया गया है. इनमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. सभी तत्काल प्रभाव से निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है.

Advertisement

पुलिस उपायुक्त डीएच निंबाले ने कहा कि हमने जिन 460 जवानों की जांच की उनमें से 417 नियमों के मुताबिक नहीं मिले. इसलिए उन्हें नोटिस थमाया गया है. वे लो-वेस्ट पैंट, आधी आस्तीन की कमीज, कसी हुई कमीज और कम मोहरी वाली पतलून पहन रहे हैं. कुछ मामलों में आस्तीन दो इंच छोटी हैं. पैंटों की मोहरी 15 इंच से भी कम है.

उन्होंने बताया कि पुलिस वर्दी का नियम है कि पैंट की मोहरी 18 इंच की होनी चाहिए. महिला पुलिसकर्मी भी नियमों की अवहेलना करती हुई मिलीं. वे भी कसी हुई कमीज और लो-वेस्ट पतलून पहने हुए थीं. इनमें छह सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) और बाकी कांस्टेबल हैं. जहां तक वर्दी की बात है तो जवानों द्वारा दिखावा स्वीकार नहीं किया जाएगा.

डीजीपी ने कहा कि उन्होंने कहा कि कमर से नीचे की पतलून और चुस्त कमीज पहनने का नुकसान यह होगा कि जरूरत पड़ने पर ये लोग बैठ नहीं पाएंगे. इन लोगों से कहा गया है कि वह अपनी वर्दी को पंजाब पुलिस वर्दी नियमों के अनुसार ठीक कराएं. इस संबंध में सभी अफसरों और जवानों को नोटिस जारी कर दिया गया है. आदेश पालन के निर्देश दिए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement