आत्महत्या या हत्या? फांसी के फंदे से लटकता मिला प्रेमी जोड़े का शव

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मंगलवार को एक प्रेमी जोड़े ने फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में हुई वारदात उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में हुई वारदात

मुकेश कुमार

  • लखनऊ,
  • 25 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मंगलवार को एक प्रेमी जोड़े ने फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. लड़के और लड़की के परिजनों ने एक-दूसरे के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है. इस मामले की जांच जारी है.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक राजीव राज ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद बताया कि राजकुमार (21) और उसकी पड़ोस की 19 साल की युवती का शव बरामद किया गया है. दोनों ने कथित तौर पर फांसी के फंदे से लटकर आत्महत्या कर ली. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते थे. लड़की के परिजनों को इस बारे में जानकारी हो गई.

बताया जा रहा है कि प्रेम-प्रसंग की जानकारी मिलने के बाद लड़की के परिजनों ने लड़के को बुलाकर बुरी तरह से पीटा. इसके बाद उसने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. लड़की को जब अपने प्रेमी राजकुमार की आत्महत्या की सूचना मिली तो उसने भी अपने घर में फांसी लगा ली. इसके बाद लोगों ने इस घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी.

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया. एसपी ने बताया कि मंगलवार रात थाने में युवक के पिता की तहरीर पर लड़की के पिता, दो भाई और दो चचेरे भाइयों के खिलाफ युवक की हत्या कर शव फांसी पर लटकाए जाने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. लड़की के परिजनों ने भी आरोप लगाया है.

Advertisement

बताते चलें कि हालही में सोनभद्र जिले में भी एक प्रेमी युगल द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया था. गांव वालों की सुबह जब नींद खुली तो पेड़ पर एक युवक और एक युवती की लाश लटकी देख सभी के होश उड़ गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.

पुलिस ने मृतक प्रेमी युगल की पहचान 19 वर्षीय यशोदा उर्फ मंडोला और 24 वर्षीय विद्यासागर के रूप में की थी. फांसी लगाने से पहले दोनों ने शादी की और युवक ने युवती की मांग में सिंदूर भी भरा था. मृत युवक के हाथ में और जिस रस्सी से फांसी लगाई गई है उसमें भी सिंदूर लगा मिला. यह घटना सोनभद्र के कोन थान क्षेत्र के असनाबाध गांव की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement