इंदौर: कमरे से मिली प्रेमी-प्रेमिका की लाश

मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने एक मकान से युवा प्रेमी और प्रेमिका के शव बरामद किए हैं. पुलिस को पहली नजर में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. फिलहाल पुलिस इस मामले में केस दर्ज करके जांच कर रही है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. मौके से सुसाइड नोट भी मिला है.

Advertisement
मध्य प्रदेश के इंदौर का मामला मध्य प्रदेश के इंदौर का मामला

मुकेश कुमार / BHASHA

  • इंदौर,
  • 09 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने एक मकान से युवा प्रेमी और प्रेमिका के शव बरामद किए हैं. पुलिस को पहली नजर में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. फिलहाल पुलिस इस मामले में केस दर्ज करके जांच कर रही है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. मौके से सुसाइड नोट भी मिला है.

आजाद नगर थाना प्रभारी कन्हैयालाल दांगी ने बताया कि विराट नगर के मकान में अंकुश कुमावत (25) और रानू वानखेड़े (20) मृत पाए गए हैं. अंकुश का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला था, जबकि रानू का शव पलंग पर पड़ा था. जिस मकान में दोनों के शव मिले, उसे अंकुश ने किराये पर ले रखा था.

उन्होंने बताया कि पहली नजर में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. मौके से पुलिस को एक पत्र भी मिला है, जिसमें लिखा गया है कि अंकुश और रानू अपनी मर्जी से जान दे रहे हैं. पुलिस सभी पहलुओं पर मामले की विस्तृत जांच कर रही है. दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement