दिग्विजय सिंह के लिए धुनी रमाना पड़ा भारी, कम्प्यूटर बाबा के खिलाफ FIR दर्ज

भोपाल लोकसभा सीट से कांंग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के पक्ष में धुनी रमाने और चुनाव प्रचार करने वाले कम्प्यूटर बाबा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. यह मामला भारतीय जनता पार्टी की शिकायत पर दर्ज किया गया है.

Advertisement
दिग्विजय सिंह के लिए धुनी रमाते कम्प्यूटर बाबा दिग्विजय सिंह के लिए धुनी रमाते कम्प्यूटर बाबा

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 16 मई 2019,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के पक्ष में धुनी रमाकर चुनाव प्रचार करने के मामले में कम्प्यूटर बाबा उर्फ स्वामी नामदेव त्यागी बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं. भारतीय जनता पार्टी की शिकायत पर कम्प्यूटर बाबा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. अब कम्प्यूटर बाबा से कार्यक्रम की इजाजत लेने से जुड़े सभी दस्तावेज मांगे जाएंगे.

Advertisement

आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सात मई को भोपाल के कोहेफिजा थाने में कम्प्यूटर बाबा के खिलाफ शिकायत की थी. बीजेपी ने आरोप लगाया था कि कम्प्यूटर बाबा ने भोपाल के सैफिया ग्राउंड में दिग्विजय सिंह के पक्ष में हवन पूजन कर चुनाव प्रचार किया था. भोपाल लोकसभा सीट पर दिग्विजय सिंह के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को चुनाव मैदान में उतारा है.

साध्वी प्रज्ञा के चुनाव लड़ने से इस सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है. वैसे तो इस लोकसभा सीट से कुल 30 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस के दिग्विजय सिंह और बीजेपी की साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बीच ही माना जा रहा है. यहां पर 12 मई को छठवें चरण में वोटिंग हुई थी. अब 23 मई को वोटों की गिनती होगी और चुनाव के नतीजे जारी किए जाएंगे.

Advertisement

जहां तक कम्प्यूटर बाबा का सवाल है, तो वो मध्य प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं. वो न सिर्फ हमेशा सुर्खियों में बने रहने की कला में पारंगत हैं, बल्कि सत्ता के साथ तालमेल बैठाने में भी माहिर हैं. इससे पहले शिवराज सिंह चौहान सरकार के समय कम्प्यूटर बाबा ने नर्मदा नदी में हो रहे खनन के मुद्दे को उठाया था और फिर उनको राज्यमंत्री का पद मिल गया था.

अब मध्य प्रदेश में सत्ता बदल चुकी है और कांग्रेस पार्टी की सरकार है. जब मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार रही, तब वो बीजेपी के करीबी रहे और अब कमलनाथ की सरकार है, तो कांग्रेस के करीबी बन गए हैं.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement