अब ऑनलाइन भरिए ट्रैफिक चालान, नहीं लगाने पड़ेंगे दफ्तरों के चक्कर

राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) के साथ मिलकर दिल्ली पुलिस का ये सिस्टम विकसित किया है. माना जा रहा है कि इससे लोगों को बड़ी सुविधा होगी और उनका समय भी बचेगा.

Advertisement
ट्रैफिक पुलिस (प्रतीकात्मक तस्वीर) ट्रैफिक पुलिस (प्रतीकात्मक तस्वीर)

चिराग गोठी

  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST

दिल्ली में सड़क पर हर दिन ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पर चालान से ज्यादा मुसीबत ट्रैफिक ऑफिस जाकर चालान भरने की होती है. लेकिन अब दिल्लीवालों के लिए खुशखबरी है. ट्रैफिक चालान का भुगतान अब आसान हो गया है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने ट्रैफिक चालान के लिए नई स्कीम लॉन्च की है, जिसमें आपको ट्रैफिक चालान का भुगतान के लिए टोडापुर स्थित ट्रैफिक पुलिस ऑफिस नहीं जाना पड़ेगा. अब लोग ट्रैफिक चालान का भुगतान ऑनलाइन भी कर सकते हैं.

Advertisement

दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने बीते शनिवार को ई-चालान प्रणाली और ई-पेमेंट गेटवे (e-challaning system और e- payment gateway) लॉन्च कर दिया. सरल शब्दों में कहा जाए तो अब आपको ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने पर टोडापुर ट्रैफिक पुलिस ऑफिस नहीं जाना पड़ेगा बल्कि आप हाथों-हाथ ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल को चालान का भुगतान कर सकते हैं या ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं.  

राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) के साथ मिलकर दिल्ली पुलिस का ये सिस्टम विकसित किया है. माना जा रहा है कि इससे लोगों को बड़ी सुविधा होगी और उनका समय भी बचेगा. दिल्ली में जगह-जगह कैमरे भी लगाए गए हैं, जहां ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने पर आपके पास चालान का मोबाइल पर मेसेज आएगा और आप उसका ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं. ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को भी नई मशीनें दी गई हैं, जिससे आप डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भी पेमेंट कर सकते हैं.

Advertisement

अब दिल्ली में सड़कों पर कैमरे लगाकर डिजिटल चालान करने की कवायद शुरू हो चुकी है. वहीं ट्विटर पर भी ट्रैफिक पुलिस काफी सक्रिय नजर आ रही है. किसी भी नियम तोड़ने की ऑनलाइन शिकायत मिलने पर तुरंत चालान का नोटिस भेजा जाता है. माना जा रहा है कि इससे दिल्ली पुलिस का रेवेन्यू भी कई गुना बढ़ेगा. 40 दिन के पायलट प्रोजेक्ट में ही दिल्ली पुलिस को लाखों की आमदनी हुई है. उम्मीद है कि इस नई पहल से आम लोगों  को भी अब ट्रैफिक पुलिस के ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और काफी सहूलियत भी होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement