किराएदार ने 12वीं के छात्र की किडनैप के बाद कर दी हत्या

हत्या की सूचना पाकर हजारों की संख्या में ग्रामीण देर रात थाना सूरजपुर पहुंचे और दोनों आरोपियों को उनके हवाले करने की मांग करने लगे. पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

Advertisement
अपहरण के बाद 12वीं के छात्र की हत्या अपहरण के बाद 12वीं के छात्र की हत्या

आशुतोष कुमार मौर्य / तनसीम हैदर

  • नोएडा,
  • 14 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

नोएडा में 12वीं एक छात्र की अपहरण के बाद हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने छात्र की हत्या के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, फिरौती की रकम नहीं मिलने के चलते किडनैपर्स ने छात्र की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले उसी घर में किराएदार निकले.

Advertisement

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर छात्र का शव बरामद कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस बीच छात्र की हत्या की सूचना पाकर हजारों की संख्या में ग्रामीण देर रात थाना सूरजपुर पहुंचे और दोनों आरोपियों को उनके हवाले करने की मांग करने लगे. पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

घटना सूरजपुर थाना क्षेत्र के गुलिस्तानपुर गांव की है. एसपी ग्रामीण सुनीति सिंह ने बताया कि गुलिस्तानपुर निवासी सुभाष शर्मा का 19 वर्षीय बेटा तरुण शर्मा 12वीं कक्षा में पढ़ता था. 12 अप्रैल को वह अपनी मां से यह कहकर घर से निकला था कि वह साईं मंदिर जा रहा है, लेकिन उसके घर नहीं लौटने पर पिता ने सूरजपुर थाना में मामला दर्ज कराया.

एसपी ने बताया कि तरुण के मोबाइल फोन की डिटेल से यह पता चला कि आखिर बार उसकी बात किरायेदार अरुण से हुई थी. अरुण को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि 12 अप्रैल को उसी ने तरुण को फोन कर बुलाया था. इसके बाद अरुण ने अपने एक साथी साजिद के साथ मिलकर तरुण की गला दबाकर हत्या कर उसका शव दफना दिया था.

Advertisement

एसपी ने बताया की आरोपियों ने मृतक छात्र के पिता से लाखों रुपए की फिरौती वसूलने के इरादे से उसे अगवा किया था. लेकिन छात्र के पिता ने पुलिस में केस दर्ज करवा दिया और फिरौती देने से मना कर दिया, जिसके चलते उसने छात्र की हत्या कर दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement