यात्रियों से लूटपाट करने वाली महिला गैंग चढ़ी पुलिस के हत्थे

दिल्ली के आनंद विहार, सराय काले खां बस अड्डे और रेलवे स्टेशन पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाली एक महिला गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस गैंग की दो महिलाओं और उनके दो साथियों के खिलाफ केस दर्ज करके पुलिस पूछताछ कर रही है. यह गैंग अकेले यात्रियों को देखकर उनको अपना शिकार बनाता था.

Advertisement
बस अड्डे और रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को बनाते थे निशाना बस अड्डे और रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को बनाते थे निशाना

मुकेश कुमार / पुनीत शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST

दिल्ली के आनंद विहार, सराय काले खां बस अड्डे और रेलवे स्टेशन पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाली एक महिला गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस गैंग की दो महिलाओं और उनके दो साथियों के खिलाफ केस दर्ज करके पुलिस पूछताछ कर रही है. यह गैंग अकेले यात्रियों को देखकर उनको अपना शिकार बनाता था.

इस गैंग की सरगना दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके की रहने वाली है और काफी समय से इन दोनों महिलाओ का पुलिस स्टेशन भी आना जाना लगा रहता है. पुलिस की माने तो खुद को ये इलाके की सम्मानित महिला बताती थी, लेकिन असल में इनका चेहरा कुछ और ही था. इस गैंग को इमरान और ऑटो ड्राईवर संजय चला रहे थे.

Advertisement

ये महिलाएं बस अड्डे और रेलवे स्टेशन पर अकेले यात्रियों को फंसाती थी. गैंग के लोग पहले सस्ते किराए का लालच देकर यात्री को ऑटो में बिठाते थे. ऑटो में पहले से ही दोनों महिलाएं बैठी होती थी. उन्हें देखकर यात्री को शक नहीं होता था. जब ऑटो सुनसान जगह पहुंचता, तो चारों लोग सवारी से लूटपाट शुरू कर देते थे.

यात्री जब उनका विरोध करता, तो दोनों महिलाएं उससे रेप और छेड़छाड़ के झूठे केस में फंसाने की धमकी देखर उसका मुंह बंद करा देती थी. इस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है. इस गैंग ने अभी तक एक दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है. पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement