बच्चों को बेरहमी से पीटने वाले पिता की दरिंदगी देख दहल जाएगा दिल

राजस्थान के राजसमंद में एक शख्स को जिंदा जलाने के वीडियो के वायरल होने के बाद बच्चों की पिटाई का एक वीडियो सामने आया है. यहां से वायरल एक वीडियो में एक शख्स दो बच्चों की बर्बर पिटाई करते हुए देखा जा रहा है.

Advertisement
राजस्थान के राजसमंद में हुई सनसनीखेज वारदात राजस्थान के राजसमंद में हुई सनसनीखेज वारदात

मुकेश कुमार

  • जयपुर,
  • 31 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:41 PM IST

राजस्थान के राजसमंद में एक शख्स को जिंदा जलाने के वीडियो के वायरल होने के बाद बच्चों की पिटाई का एक वीडियो सामने आया है. यहां से वायरल एक वीडियो में एक शख्स दो बच्चों की बर्बर पिटाई करते हुए देखा जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी बच्चों के चाचा को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, राजसमंद जिले के देवगढ थाना इलाके में स्थित फूकिया धड गांव निवासी चैन सिंह रावत (32) अपने पांच साल के बेटे ललित को रस्सी से बांध कर लटकाते हुए और बच्ची पूजा (3) को पैर और छड़ी से पिटाई करता हुआ वीडियो में नजर आ रहा है. इस दौरान बच्चों का चाचा बन्ना ने वीडियो बनाया.

Advertisement

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी बच्चों के चाचा बन्ना सिंह को मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया. बन्ना सिंह ने ही इस घटना का वीडियो बनाया था. पुलिस बच्चों पर बेरहमी करने वाले पिता चैन सिंह और बन्ना सिंह से पूछताछ कर रही है. पिता भी इस वक्त पुलिस हिरासत में है.

आरोपी पिता ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह बच्चे की पिटाई इसलिए कर रहा था, क्योंकि उन्होंने मिट्टी से अपने कपड़े खराब कर लिए और पेशाब कर दिया. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि बच्चा बुरी तरह से रो रहा है. उसके हाथ रस्सी से बंधे हुए हैं. वह बार-बार माफी मांग रहा है. ऐसी दरिंदगी की वजह से बच्चे की बहन डरी हुई है.

बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही राजसमंद से सामने आए एक वीडियो ने पूरे देश को झकझोर दिया था. इस वीडियो में एक शख्स ने दूसरे शख्स की पिटाई करने के बाद उसे जिंदा जला दिया था. शुरूआत में कहा गया था कि यह वारदात लव जिहाद के नाम पर की गई है, लेकिन पुलिस जांच में इस जघन्य हत्याकांड की सच्चाई अलग निकली.

Advertisement

पुलिस जांच में पता चला था कि आरोपी शंभू की राजसमंद के राजनगर की रहने वाली एक लड़की से संबंध थे. इसकी जानकारी मृतक अफराजुल को थी. लड़की की दोस्ती वेस्ट बंगाल के 2 लड़कों से भी थी. इससे शंभू नाराज था. शंभू वेस्ट बंगाल से आए मजदूरों को भगाना चाहता था, ताकि अपने अवैध संबंध को कायम रख सके. यही हत्या की वजह बनी.

पुलिस ने वारदात के 36 दिन बाद 68 गवाहों के साथ चार्जशीट पेश की थी, जिसमें चश्मदीद गवाह शंभू के 15 साल के भांजे को बनाया. मुख्य गवाह लड़की को बनाया. इसके अलावा शंभू की पत्नी को भी पुलिस ने गवाह बनाया. पुलिस ने बताया कि शंभू ने वारदात से पहले और बाद में अपने नाबालिग भतीजे के साथ मिलकर वीडियो बनाए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement