केरलः लेखक ने FB पर किया राष्ट्रगान का अपमान, देशद्रोह का मुकदमा दर्ज

फेसबुक पर राष्ट्रगान का अपमान करने के आरोप में केरल पुलिस ने रविवार को एक मलयालम लेखक को गिरफ्तार कर लिया. लेखक पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है.

Advertisement
लेखक कमल सी चावरा उर्फ कमलसी प्राण लेखक कमल सी चावरा उर्फ कमलसी प्राण

राहुल सिंह

  • कोझीकोड,
  • 19 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST

फेसबुक पर राष्ट्रगान का अपमान करने के आरोप में केरल पुलिस ने रविवार को एक मलयालम लेखक को गिरफ्तार कर लिया. लेखक पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है.

लेखक का नाम कमल सी चावरा उर्फ कमलसी प्राण है. पुलिस ने बताया कि कमलसी पर फेसबुक पोस्ट में राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप है. भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर कुछ दिन पहले कोल्लम के करुणागापल्ली थाने में कमलसी के खिलाफ 124 ए (देशद्रोह) का मुकदमा दर्ज किया गया था.

Advertisement

जिसके बाद रविवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. लेखक के खिलाफ दर्ज शिकायत में कहा गया है कि कमल ने अपने उपन्यास 'स्मासननगुलुडे नोट्टूपुस्तकम' के कुछ अंश फेसबुक पर पोस्ट किए थे, जिनमें कथित तौर पर राष्ट्रगान का अपमान किया गया है. बताते चलें कि दिसंबर महीने की शुरुआत में तिरुअनंतपुरम में अंतर्राष्ट्रीय केरल फिल्म महोत्सव में राष्ट्रगान के दौरान खड़ा नहीं होने पर 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement