चार महीने बाद खुला दरवाजा, सोफे पर मिला रिटायर्ड प्रोफेसर का कंकाल

केरल में एक रिटायर्ड प्रोफेसर का शव कई दिनों तक उनके घर में पड़ा रहा. आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों को इस बात की भनक तक नहीं लगी. चार महीनों बाद मृतक प्रोफेसर की बेटी ने घर का दरवाजा न खुलने पर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घर से प्रोफेसर का कंकाल बरामद किया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
तिरुवनंतपुरम के ओल्ड मेडिकल कॉलेज इलाके का मामला तिरुवनंतपुरम के ओल्ड मेडिकल कॉलेज इलाके का मामला

मुकेश कुमार

  • तिरुवनंतपुरम,
  • 02 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST

केरल में एक रिटायर्ड प्रोफेसर का शव कई दिनों तक उनके घर में पड़ा रहा. आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों को इस बात की भनक तक नहीं लगी. चार महीनों बाद मृतक प्रोफेसर की बेटी ने घर का दरवाजा न खुलने पर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घर से प्रोफेसर का कंकाल बरामद किया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, यह मामला तिरुवनंतपुरम के ओल्ड मेडिकल कॉलेज रोड का है. केपी राधाकृष्णन एक डेंटल कॉलेज के रिटायर्ड प्रोफेसर थे. कुछ सालों पहले ही राधाकृष्णन अपनी पत्नी अंबिका से अलग रहने लगे थे. उनकी बेटी अपनी मां और पति के साथ कोट्टयम में रहती है. कुछ महीनों से राधाकृष्णन की बेटी से बात नहीं हुई थी.

एक दिन बेटी उनसे मिलने घर आई थी. उस समय दरवाजा लॉक मिला, तो वह वापस चली गई. बीते रविवार वह वापस राधाकृष्णन से मिलने पहुंची. घर के दरवाजे पर कुछ डाक लेटर और बिल पड़े हुए देख उसे शक हुआ. दरवाजा नहीं खुला, तो उसने इस बात की सूचना पुलिस को दी. पुलिस दरवाजा तोड़ के अंदर घुसी तो होश उड़ गए.

पुलिस के मुताबिक, राधाकृष्णन का शव उनके सोफे पर पड़ा हुआ कंकाल बन चुका था. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस ने इस मामले को नेचुरल डेथ मानते हुए इसकी जांच शुरू कर दी है. लेकिन इस हाई प्रोफाइल दुनिया में एक बुजुर्ग का ऐसे चला जाना कई सवाल खड़े करता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement