साइबर सिटी गुरुग्राम के सुशांतलोक के सी ब्लॉक में स्थित एक पीजी में केन्या के रहने वाले एक लड़के और एक लड़की का शव बरामद हुआ है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना की विस्तृत जानकारी दिल्ली स्थित केन्याई दूतावास को भी दी है. दूतावास के अधिकारियों के पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम होगा. घटना सोमवार रात की बताई जाती है.
जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के सुशांतलोक के सी ब्लॉक स्थित एक मकान में केन्या की निवासी एक लड़की रूठ गठिग्या पीजी में रहती थी. उससे मिलने उसका केन्या का ही निवासी दोस्त डेविड अक्सर आता रहता था. सोमवार को कमरे से दुर्गंध आने पर पीजी संचालक ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा.
यह भी पढ़ें- अमरूद पर नहीं लगाया नमक तो दोस्त ने पीट-पीटकर मार डाला
पुलिस जब अंदर पहुंची, रूठ गठिग्या का शव बाथरूम के फर्श पर पड़ा था. डेविड का शव गीजर से लटक रहा था. पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने घटना की विस्तृत जानकारी दिल्ली स्थित केन्याई दूतावास को दे दी है. पोस्टमार्टम के लिए केन्याई दूतावास के अधिकारियों के पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है. पुलिस ने दोनों के शव मोर्चरी में रखवा दिए हैं.
यह भी पढ़ें- वाराणसी: घर में मिला एक ही परिवार के 4 लोगों का शव, पुलिस जांच में जुटी
शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है, लेकिन जिस तरह से शव मिले हैं, उससे यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृतक लड़के डेविड ने पहले लड़की की हत्या की होगी. इसके बाद उसने गीजर से लटककर आत्महत्या की होगी. हालांकि घटना को लेकर अधिक बोलने से बच रही पुलिस भी यही कह रही है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले का खुलासा हो पाएगा.
तनसीम हैदर