बिना बताए केरल से कर्नाटक आ गई प्रेमिका, सहेलियों के साथ एग्जाम देने जा रही थी, MBA की पढ़ाई कर रहे पूर्व प्रेमी ने तीनों पर फेंका एसिड

केरल में एक लड़की अपनी प्रेमी को बिना बताए कर्नाटक आ गई और उसने लड़के से बातचीत करनी भी बंद कर दी. वह सहेलियों के साथ 12वीं का एग्जाम देने के लिए स्कूल जा रही थी, उसी समय उसके पूर्व प्रेमी तीनों पर एसिड फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वह केरल में ही एमबीए की पढ़ाई कर रहा है.

Advertisement
सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो

सगाय राज

  • बेंगलुरु,
  • 04 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

कर्नाटक में स्कूल जाने वाली तीन लड़कियों के ऊपर एक लड़के ने एसिड फेंक दिया, जिसके बाद तीनों लड़कियों के चेहरे झुलस गए और उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया. जब ये छात्राएं अपनी परीक्षा देने के लिए स्कूल जा रही थीं, उसी समय एक सिरफिरे ने इस वारदात को अंजाम दिया है.  

यह घटना मैंगलोर के दक्षिण कन्नड जिले के कड़ाबा में हुई, जहां लड़कियां स्कूल में प्री यूनिवर्सिटी कोर्स यानी 12वीं के दूसरे एग्जाम के लिए प्रवेश कर रही थीं, उसी समय नकाब और टोपी पहनकर आए शख्स ने उन पर एसिड फेंक दिया.  

Advertisement

पुलिस ने आरोपी को तुरंत किया गिरफ्तार 

आरोपी की पहचान केरल के रहने वाले अबीन के रूप में हुई है. कडाबा पुलिस ने आरोपी को तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया. जबकि पीड़िताओं को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें आगे मैंगलोर रेफर करने की तैयारी है. हमले के दौरान छात्राओं के चेहरे पर गंभीर चोटें भी आईं.  

एक ही समुदाय की हैं तीनों युवती 

इस मामले में पुलिस ने बताया कि ये सभी पीड़िताएं एक ही समुदाय की हैं. आरोपी युवक इनमें से एक लड़की के साथ रिलेशनशिप में था, जब लड़की केरल में रहती थी. उसके वापस दक्षिण कन्नड चले जाने के बाद दोनों का संपर्क टूट गया था. गुस्साए लड़के ने लड़की पर हमला कर दिया, जिसका असर उसके साथ बैठी दोनों लड़कियों पर पड़ा. हालांकि तीनों लड़कियां खतरे से बाहर हैं. आरोपी युवक केरल से एमबीए की पढ़ाई कर रहा है. उसकी उम्र 23 साल है. वो जिस लड़की से प्यार करता था, उसकी उम्र महज 17 साल ही थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement